All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना का लाभ पाना हुआ आसान, ऑनलाइन आवेदन के लिए फॉलो करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

PM Awas Yojana

PM Awas Yojana सरकार ने सभी के लिए खुद का घर हो इसके लिए वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) शुरू किया था। इस योजना में लाभार्थी को सरकार की तरफ से घर या फिर घर निर्माण के लिए आर्थिक मदद मिलती है। अगर आप भी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PAN 2.0: नए पैन के लिए कैसे करना होगा अप्लाई? यहां जानें अपने ई-मेल आईडी पर मंगाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सबसे पास खुद का आशियाना हो इसके लिए केंद्र सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) शुरू की थी। इस योजना में लाभार्थी को सरकार की तरफ से घर या फिर घर निर्माण के लिए आर्थिक मदद मिलता है। सरकार द्वारा जारी डेटा के अनुसार अभी तक इस योजना का लाभ करोड़ों लोगों को मिला है। 

इस योजना की खास बात है कि पीएम आवास योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों दोनों में मिलता है। अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। वैसे तो इस योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको दफ्तर के चक्कर काटने होंगे। ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-  यूपीआई लाइट इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, ट्रांजेक्शन लिमिट को लेकर आरबीआई का बड़ा फैसला

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

स्टेप 1: पीएम आवास योजना के ऑफिशियल वेबसाइट (pmayis.gov.in) पर जाएं।

स्टेप 2: अब आपको नागरिक मूल्यांकन (Citizen Assessment) पर क्लिक करना है और स्क्रीन पर शो हो रहे तीन ऑप्शन में से एक को सेलेक्ट करें।

स्टेप 3: इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) की डिटेल्स को दर्ज करना है और फिर Check पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको सभी डिटेल्स देनी है। याद रखें गलत जानकारी देने पर आपका आवेदन खारिज भी हो सकता है।

स्टेप 5: सभी जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा दर्ज करना और Save को सेलेक्ट करना है।

स्टेप 6: इसके बाद आपको योजना से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना है और फॉर्म सबमिट करना है।

ये भी पढ़ें:-  EPFO ने बढ़ाई ये आखिरी तारीख, जानिए किन कर्मचारियों को होगा फायदा, कहीं आप भी तो शामिल नहीं हैं इनमें?

ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी

  • पहचान पत्र (Identity Proof) के तौर पर आप पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License Card)
  • अल्पसंख्यक होने पर कास्ट सर्टिफिकेट (Cast Certificate) अपलोड करें
  • राष्ट्रीयता के प्रूफ के लिए आप पासपोर्ट दे सकते हैं।
  • इनकम प्रूफ के लिए सैलरी स्लिप की कॉपी दें।
  • बैंक डिटेल्स के लिए पासबुक या कैंसिल चेक की कॉपी दें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top