Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिन-प्रतिदिन ठंड के तेवर और तीखे होते जा रहे हैं. बीते 2 दिन से तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी दो सप्ताह के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार, दिसंबर के दूसरे सप्ताह से सर्द हवाओं की मार और भी तेज हो जाएगी. साथ ही तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं, दिसंबर के तीसरे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें :- Axis Bank ने महिलाओं के लिए लॉन्च किया सेविंग्स अकाउंट, इन खास सुविधाओं का मिलेगा लाभ
आमजन पर दिखा बढ़ती ठंड का असर
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम साफ रहा. तापमान में भी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने नहीं मिला. न्यूनतम पारा 8 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ था. हालांकि, पिछले 2 दिन से कुछ जिलों का पारा लगातार गिर रहा है. वहीं, बढ़ती ठंड का असर आमजन पर भी देखने को मिल रहा है. सर्दी से बचाव के लिए कई स्थानों पर चाय पानी की दुकानों के आगे लोग सुबह-सुबह अलाव तापते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें :- PAN Card: 18 साल से कम उम्र है तो इन लोगों को पैन कार्ड बनाना हुआ जरूरी, ऐसे करें अप्लाई
संगरिया में 6.5 डिग्री तापमान दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो सोमवार को प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मौसम साफ रहा. कई जगह हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिला. वहीं, तापमान की बात करें, तो पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस संगरिया, हनुमानगढ़ में दर्ज किया गया.