Subhash Ghai Hospitalised: मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई को बिगड़ती सेहत की वजह से लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. दर्शक उन्हें ‘परदेस’ और ‘खलनायक’ जैसी फिल्मों के डायरेक्शन की वजह से जानते हैं.
ये भी पढ़ें :- ऐश्वर्या-अभिषेक महीनों बाद साथ आए नजर, तलाक की खबरों पर लगाया पूर्ण विराम, साथ की पार्टी
नई दिल्ली: फिल्म ‘परदेस’ के डायरेक्टर सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डायरेक्टर 79 साल के हैं. डॉक्टरों की टीम निर्देशक की सेहत की जांच कर रही है. उन्हें कब अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. वे दर्शकों के बीच ‘खलनायक’, ‘ताल’, ‘परदेस’ और ‘जंग’ जैसी फिल्मों की वजह से मशहूर हैं.
‘दैनिक भास्कर’ ने सुभाष घई के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद डायरेक्टर को रुटीन चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डायरेक्टर को लेकर पहले खबरें सामने आई थीं कि उनकी सेहत गड़बड़ है. सुभाष घई के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने निर्देशक की सेहत के बारे में अपडेट दिया है, ‘हम बताना चाहेंगे कि सुभाष घई बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है और वे पहले से बेहतर हैं. आपके प्यार और फिक्र के लिए आभार.’ फिल्ममेकर महाराष्ट्र के नागपुर से ताल्लुक रखते हैं, जहां उनका जन्म 24 जनवरी 1945 को हुआ था. वे बचपन से एक्टर बनने का ख्वाब देखते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें डायरेक्टर बना दिया.
ये भी पढ़ें :- अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस, थिएटर में अफरा-तफरी, महिला की हुई मौत
16 फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं सुभाष घई
सुभाष घई ने निर्देशक के तौर पर 16 फिल्में बनाई हैं, जिनमें से 13 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था. फिल्म ‘इकबाल’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. उन्होंने अपनी फिल्मों से कई नए एक्टर्स को स्टार बनाया है, जिनमें जैकी श्रॉफ, रीना रॉय, मीनाक्षी, महिमा चौधरी जैसी हस्तियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :- कभी निभाया था सलमान खान के नौकर का किरदार, आज है 47 करोड़ का है नेटवर्थ- पहचाना कौन
एक्टिंग स्कूल चला रहे हैं सुभाष घई
सुभाष घई ने कई जॉनर की फिल्में बनाई हैं. उन्हें बॉलीवुड का दूसरा ‘शो मैन’ भी कहा जाता है. ‘कालीचरण’, ‘खलनायक’, ‘राम लखन’, ‘परदेस’, ‘कालीचरण’ और ‘ताल’ जैसी यादगार फिल्में बनाई हैं. वे फिलहाल मुंबई में एक्टिंग स्कूल चला रहे हैं, जिनकी गिनती दुनिया के 10 बेहतरीन एक्टिंग स्कूलों में होती है. सुभाष घई के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘कालीचरण’ ने शत्रुघ्न सिन्हा का करियर ही बदल दिया था. इससे पहले, वे दर्शकों के बीच एक विलेन के तौर पर मशहूर थे, मगर इसमें उन्हें हीरो के रूप में दिखाकर सुभाष घई ने बड़ा रिस्क लिया था.