All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Baby John Trailer Release Date: हो जाइए तैयार, नोट कर लीजिए डेट, इस दिन रिलीज होगा ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर

Baby John Trailer Release Date: वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. फिल्म की रिलीज में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इस बीच वरुण धवन ने ‘बेबी जॉन’ के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. जानिए किस दिन ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.

ये भी पढ़ें :- अस्पताल में भर्ती हुए सुभाष घई, डॉक्टरों की टीम कर रही जांच, करीबी ने बताई वजह

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फैंस भी उनकी मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले मेकर्स ने ‘बेबी जॉन’ का टीजर जारी किया था और अब इसके ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है. वरुण धवन ने खुलासा कर दिया है कि कि ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर किस दिन रिलीज होगा.

वरुण धवन ने इंस्टा स्टोरी पर ‘बेबी जॉन’ का नया पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज होगा. पोस्टर पर लिखा है, ‘बेबी जॉन’ ट्रेलर कल’. इसके अलावा फिल्ममेकर एटली ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है. बेबी जॉन को एक्शन में देखने के लिए तैयार हो जाइए, ट्रेलर कल आएगा. बेबी जॉन इस क्रिसमस पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’ पोस्टर में ‘बेबी जॉन’ के हीरो वरुण धवन इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस, थिएटर में अफरा-तफरी, महिला की हुई मौत

baby john, baby john trailer, varun dhawan film baby john trailer, baby john trailer release date, वरुण धवन, बेबी जॉन ट्रेलर, बेबी जॉन ट्रेलर रिलीज डेट, वरुण धवन न्यूज

(फोटो साभार: Intagram@varundvn)

फिल्म के प्रमोशन में जुटे वरुण धवन
इन दिनों वरुण धवन अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में एक्टर अपने फैंस के साथ लगातार कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर रहे हैं. हाल ही में वरुण धवन ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ‘बेबी जॉन’ के पहले गाने ‘नैन मटक्का’ पर मुंबई के ताज होटल के सामने थिरकते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें :- ऐश्वर्या-अभिषेक महीनों बाद साथ आए नजर, तलाक की खबरों पर लगाया पूर्ण विराम, साथ की पार्टी

बेबी जॉन फिल्म की स्टार कास्ट
‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के साथ वामिका गब्बी , जैकी श्रॉफ अहम रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई और केरल के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में हुई है. म्यूजिक संगीत थमन एस ने दिया है. फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज, सिने 1 स्टूडियोज और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है.

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्में
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में वह सामंथा रुथ प्रभु के साथ ‘सिटाडेल: हनी बनी’ सीरीज में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ में कैमियो किया. वरुण धवन की झोली में ‘बेबी जॉन’ के अलावा ‘भेड़िया 2’, ‘नो एंट्री 2’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी फिल्में भी हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top