Redmi जल्द ही भारत में अपना नया फोन Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च करने वाला है. ये फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. आज दोपहर 12 बजे इस सीरीज के तीन फोन – Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ – लॉन्च होंगे. कंपनी ने इन फोनों के बारे में पहले ही कुछ जानकारी दी है. उदाहरण के लिए, Note 14 Pro+ में अच्छी क्वालिटी की स्क्रीन, बेहतर कैमरा और पानी-धूल से सुरक्षा होगी. लेकिन लॉन्च के दौरान और भी कई जानकारियां सामने आएंगी. इससे पहले, आइए जानते हैं कि आप इस लॉन्च को लाइव कहां देख सकते हैं…
Redmi Note 14 series: live stream
इस लॉन्च में तीन नए फोन – Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ – के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. आप इसे कंपनी के YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं या सोशल मीडिया पर अपडेट्स पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- TECNO PHANTOM V2 Series की भारत में धमाकेदार एंट्री, नए फोल्डेबल फोन्स में है 512GB स्टोरेज और डुअल डिस्प्ले
Redmi Note 14 series: कितनी हो सकती है कीमत?
हालांकि अभी तक कीमत के बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन खबरें आ रही हैं कि Redmi Note 14 सीरीज के फोन भारत में 21,999 रुपये से शुरू हो सकते हैं. बेस मॉडल, जिसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज होगी, उसकी कीमत इतनी हो सकती . 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये हो सकती है. सबसे महंगे मॉडल, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज होगी, उसकी कीमत 24,999 रुपये हो सकती है.
Redmi Note 14 Pro की बात करें तो, भारत में इसकी कीमत 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 28,999 रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि 8GB RAM और 256GB विकल्प की कीमत 30,999 रुपये होने की संभावना है. प्रीमियम Redmi Note 14 Pro+ की कीमत 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये से शुरू होने की अफवाह है, जबकि 8GB RAM और 256GB स्टोरेज संस्करण की कीमत 36,999 रुपये हो सकती है. टॉप-टियर प्रो+ मॉडल 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ 39,999 रुपये की कीमत टैग के साथ आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे पावरफुल फीचर्स
Redmi Note 14 series: Expected specs
Redmi Note 14 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है, जिसमें 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है. फोन MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है। ऑप्टिक्स के मोर्चे पर, वैनिला नोट 14 50MP के प्राथमिक सेंसर और 2MP के सेकेंडरी शूटर के साथ डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16MP का शूटर हो सकता है. डिवाइस में 5,110mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.
Redmi Note 14 Pro expected specs
Redmi Note 14 Pro में भी अच्छी क्वालिटी की 6.67 इंच की स्क्रीन होगी. फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर से चलेगा. इसमें तीन कैमरे होंगे – मुख्य कैमरा 50MP का होगा, दूसरा 8MP का होगा और तीसरा 2MP का होगा. सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा होगा. फोन में 5,500mAh की बैटरी होगी, जो 45W की तेज़ चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
ये भी पढ़ें:- Vivo S20, Vivo S20 Pro से उठा पर्दा, 6500mAh तक बड़ी बैटरी, 512GB रैम और 16GB तक रैम जैसे फीचर्स
Redmi Note 14 Pro+
Redmi Note 14 Pro+ में भी अच्छी क्वालिटी की 6.67 इंच की स्क्रीन होगी. ये फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से चलेगा. इसमें तीन कैमरे होंगे – मुख्य कैमरा 50MP का होगा, दूसरा 12MP का होगा और तीसरा 50MP का टेलीफोटो लेंस होगा. सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा होगा। फोन में 6,200mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो बहुत तेजी से चार्ज होगी. ये सभी फोन Android 14 बेस्ड HyperOS पर चलेंगे.