All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ration Card: राशन कार्ड में ऐसे जुड़वाएं नए फैमिली मेंबर का नाम, 5 मिनट में हो जाएगा काम

ration_card

Ration Card: भारत में हर परिवार का राशन कार्ड होता है. इसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम होते हैं. राशन कार्ड का इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जाता है. जैसे इसकी मदद से लोगों को सरकार की तरफ से फ्री में राशन मिलता है, जिसमें गेंहू, चावल, दाल, तेल आदि शामिल होते हैं. राशन कार्ड में परिवार में शामिल होने वाले नए सदस्य का नाम जुड़वाना भी जरूरी होता है, जैसे नवजात बच्चा या नवविवाहित महिला. आइए आपको राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम जुड़वाने का तरीका बताते हैं. 

ये भी पढ़ें:- फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने के आखिरी 4 दिन… नहीं हुआ करेक्शन तो देने पड़ेंगे इतने पैसे!

ऑनलाइन जोड़ा जा सकता है नाम

राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ा जा सकता है. इसके लिए, परिवार के मुखिया के पास पहले से बना हुआ राशन कार्ड और उसकी फोटोकॉपी होनी चाहिए. बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता का आधार कार्ड भी जरूरी होगा. नई विवाहिता महिला के लिए उसका आधार कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र और माता-पिता का राशन कार्ड आवश्यक है. 

आप राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जुड़वा सकते हैं. यह काफी सिंपल प्रोसेस है और आपको इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए आपको अपने राज्य की फूड सप्लाई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आप राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइए आपको इसका पूरा प्रोसेस बताते हैं. 

ये भी पढ़ें:- IRCTC का 6 दिन का वाराणसी और अयोध्या टूर पैकेज, 24 दिसंबर से होगा शुरू; डिटेल जानिये

राश कार्ड में घर के नए सदस्य का नाम जोड़ने का प्रोसेस

1. राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन आईडी बनाएं या पहले से बने लॉगिन का इस्तेमाल करें.

2. इसमें आपको नए सदस्य को जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें. 

3. इसके बाद नाम जोड़ने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा.

4. फिर फॉर्म में नए सदस्य की सारी डिटेल्स सही से भरें.

5. फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें.

ये भी पढ़ें:- नए गवर्नर के आते ही अर्थव्‍यवस्‍था और आम आदमी को मिली खुशखबरी! 2025 में होगा दोहरा फायदा

6. डिटेल्स भरने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें.

7. फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा.

8. फॉर्म को ट्रैक करने के लिए इस रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करें.

9. इसके बाद फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स की जांच होगी. 

10. सब कुछ सही पाए जाने पर घर के नए सदस्य का राशन कार्ड बन जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top