All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

सैमसंग ने Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra का इंटरप्राइज एडिशन किया लॉन्च, जानें इनमें क्या होगा खास

Samsung Galaxy S24 Ultra Enterprise Edition: सैमसंग अपने यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है. कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अपडेट किया है. सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S24 and Galaxy S24 Ultra का खास वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी ने दोनों फोन्स का इंटरप्राइज एडिशन लॉन्च किया है. लोगों के मन में यह सवाल है कि इस नए एडिशन में क्या खास मिलेगा और इसकी कीमत कितनी होगी. आइए आपको बताते हैं कि इनमें क्या खास मिलेगा. 

ये भी पढ़ें:-  Realme ने लॉन्च किया Note 60x स्मार्टफोन, कीमत है करीब 7 हजार रुपये, बेहतरीन हैं फीचर्स

गैलेक्सी AI फीचर्स 

इन फोन्स में आपको वो सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे जो रेगुलर गैलेक्सी S24 और S24 अल्ट्रा में मिलते हैं. इनमें गैलेक्सी AI फीचर्स जैसे लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, नोट असिस्ट और गूगल का सर्कल टू सर्च फीचर शामिल हैं. 

कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी एस 24 और गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 55,819 रुपये है. आप इन फोन्स को सैमसंग कॉरपोरेट प्लस पोर्टल से खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:-  Moto G35 Features: 50MP कैमरा, 6.7 FHD+ डिस्प्ले, लॉन्च से पहले सामने आए Moto G35 के ये दमदार फीचर्स

इंटरप्राइज एडिशन में क्या कुछ है खास 

तीन साल की डिवाइस वारंटी –कंपनी ने ऐलान किया है कि 2024 में लॉन्च किए गए सभी एंटरप्राइज एडिशन डिवाइस पर अप्रैल 2024 से तीन साल की ग्लोबल वारंटी मिलेगी. इसके बाद वारंटी केवल S24 (Onyx Black, 8/256GB) और S24 Ultra (Titanium Black, 12/256GB) मॉडल्स पर लागू होगी. इसके अलावा 12 महीने की बैटरी स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी और एक्सेसरीज के साथ 6 महीने की वारंटी मिलेगी. 

ये भी पढ़ें:-  Redmi Note 14 series आज हो रही भारत में लॉन्च, जानिए कहां देखें Livestream और क्या मिलेगा खास

फ्री सैमसंग नॉक्स सूट – फोन खरीदने के साथ ही आपको 1 साल का फ्री सैमसंग नॉक्स सूट मिलेगा. यह एक साल तक वैलिड रहेगा उसके बाद आपको पैसे देने होंगे. 

सॉफ्टवेयर अपडेट – इन स्मार्टफोन्स को सात साल तक लगातार सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे. यह फोन डिफेंस ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ आते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top