बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रलिया ने शानदार वापसी की और एडिलेड में हुए दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंचाई. दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.
IND vs AUS: पर्थ में जीत के साथ टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शानदार आगाज किया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने कमबैक करते हुए एडिलेड में भारत को शिकस्त देकर सीरीज बराबर कर ली. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. यह वही गाबा का मैदान है, जहां 2021 में ऋषभ पंत ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. कप्तान रोहित शर्मा के सामने तीसरे टेस्ट से पहले दो बड़ी समस्या खड़ी हैं. पहला है उनकी फ्लॉप बैटिंग और दूसरा है टीम इंडिया का ‘ट्रंप कार्ड’. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित की इस दोहरी समस्या पर प्रकाश डाला है.
ये भी पढ़ें :- IND vs AUS Full Report: भारत का शर्मनाक सरेंडर, 5 दिन का खेल, पर हमारे बैटर एक दिन भी नहीं टिके, WTC का ताज भी गंवाया
रोहित के सामने दोहरी समस्या
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि रोहित शर्मा खुद को मुश्किल स्थिति में पाते हैं. उन्होंने कहा, ‘उन पर रन बनाने का दबाव है और साथ ही उन्हें बुमराह के वर्कलोड पर भी नजर रखनी होगी. कप्तान अपने ट्रम्प कार्ड को ज्यादा लंबा स्पेल नहीं दे सकते, क्योंकि उनके चोटिल होने का खतरा है.’
ये भी पढ़ें :- WTC Final: क्या ब्रिस्बेन टेस्ट जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच सकता है भारत, अगर नहीं तो क्या है समीकरण
नहीं चल रहा कप्तान का बल्ला
कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पिछली 12 पारियों से खामोश रहा है. इनमें से आठ बार वह दहाई का आंकड़ा छुए बिना ही पवेलियन लौट गए. वहीं, सिर्फ एक अर्धशतक उनके नाम पिछली इन पारियों में आया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच मिस करने के बाद उम्मीद थी कि एडिलेड में उनका बल्ला बोलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. केएल राहुल कराने के फैसले के बाद रोहित छठे नंबर पर आए. हालांकि, दोनों पारियों में कुल 9 रन (पहली इनिंग में 3, दूसरी इनिंग में 6) बनाकर चलते बने. ऐसे में अब रोहित शर्मा को ब्रिस्बेन में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश में होंगे.
ये भी पढ़ें :- Champions Trophy 2025: मान नहीं रहा पाकिस्तान…चैंपियंस ट्रॉफी पर शुरू की नई ‘नौटंकी’, ICC के सामने रखी ये शर्त
‘ट्रंप कार्ड’ ने बढ़ाई टेंशन
कप्तान के सामने टीम के ट्रंप कार्ड जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना भी बड़ी चुनौती है, क्योंकि उनके चोटिल होने का खतरा है. एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह गेंदबाजी करते समय परेशानी में दिखे थे. वह ओवर के दौरान अचानक से दर्द से कराहते हुए मैदान पर बैठ गए थे. हालांकि, फिजियो के आने के बाद उन्होंने बॉलिंग जारी रखी. बाद में बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कन्फर्म किया कि सिर्फ एक ऐंठन थी. बुमराह फिट हैं. भारत को पहले ही मोहम्मद शमी की कमी खल रही है. ऐसे में भारत बुमराह को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा.
ब्रिस्बेन में बल्लेबाजों को करना होगा कमाल
ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा चैलेंज होगा बैटिंग. पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बल्ले से शतक जरूर आए, लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम की बैटिंग फ्लॉप रही, जिसका नतीजा हार रहा. ऐसे में अब टीम की नजरें ब्रिस्बेन टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होंगी.