Raj Kapoor 100th Anniversary: मुंबई में 14 दिसंबर को राज कपूर के शताब्दी समारोह का आयोजन होगा, जिसमें कपूर परिवार के साथ आमिर खान, ऋतिक रोशन, करण जौहर और कई बड़े सितारे शामिल होंगे. इस खास मौके पर राज कपूर की 10 क्लासिक फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. ये इवेंट उनकी फिल्मों और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान का सम्मान करेगा.
ये भी पढ़ें:- धर्मेंद्र की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली कोर्ट ने भेजा नोटिस, गरम धरम ढाबे से जुड़े हैं तार
Raj Kapoor Centenary Celebration: राज कपूर एक ऐसा नाम है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में दशकों तक अपना यादगार योगदान दिया है. उन्होंने हिंदी सिनेमा के एक मशहूर बेहतरीन फिल्म निर्माता और शानदार अभिनेता के तौर पर अपनी शानदार पहचान बनाई है, जो आज भी कायम है. 14 दिसंबर, 1924 को पेशावर, ब्रिटिश भारत (अब पाकिस्तान) में जन्मे राज कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 1935 में की थी, जब वे सिर्फ 10 साल के थे. अपने 53 साल लंबे करियर में उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
उन्होंने अभिनेता और फिल्म निर्माता के तौर पर हिंदी सिनेमा के लेकर दुनिया को कई बेहतरीन और यादगार फिल्में दी. उनकी कुछ मशहूर फिल्मों ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘संगम’ का नाम शामिल है. राज कपूर का योगदान भारतीय सिनेमा के विकास में बेहद खास माना जाता है. शनिवार, 14 दिसंबर को उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की जाएगी, जिसके लिए मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में दिवंगत फिल्म निर्माता और अभिनेता राज कपूर की शताब्दी का भव्य आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- ‘पुष्पा 2’ ने 7वें दिन भी कर दिया ऐलान ‘झुकेगा नहीं’, वर्ल्डवाइड पीट डाले 1000 Cr,भारत में कितनी हुई कमाई?
इवेंट में शामिल होंगी कई बड़ी हस्तियां
इस खास कार्यक्रम में कपूर परिवार के रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सहित कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे. इसके अलावा रेखा, जितेंद्र, संजय लीला भंसाली, करण जौहर, आमिर खान, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, विक्की कौशल, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे बड़े नाम भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे. राज कपूर के इस शताब्दी समारोह में उनकी 10 मशहूर क्लासिकल फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. ये फिल्में देशभर के 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें:- मेरठ-दिल्ली हाईवे से किडनैप हुए थे मुश्ताक खान, 12 घंटे तक किडनैपर्स ने किया टॉर्चर, अजान की आवाज ने बचाई जान
10 क्लासिक फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
इसमें ‘आग’, ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘जागते रहो’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ शामिल हैं. आर.के. फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और एनएफडीसी मिलकर इस आयोजन को भव्य बनाएंगे. इस इवेंट का मकसद भारतीय सिनेमा में राज कपूर के योगदान का सम्मान करना और उनके सिनेमा के जादू को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है. बता दें, राज कपूर अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के सबसे बड़े बेटे थे. राज कपूर के दो भाई थे शम्मी कपूर और शशि कपूर.
अंतरराष्ट्रीय पहचान और सम्मान
हिंदी सिनेमा में अपने अहम योगदान के लिए उन्हें अपने योगदान के लिए तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत कई सम्मान मिले हैं. राज कपूर की फिल्में ‘आवारा’ और ‘बूट पॉलिश’ कान फिल्म फेस्टिवल में भी नामांकित हुई थीं. कला में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने 1971 में उन्हें पद्म भूषण और 1988 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था. राज कपूर की फैन फॉलोइंग न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में थी. खासकर पूर्व सोवियत संघ (USSR) में उनकी फिल्में बेहद लोकप्रिय हुआ करती थीं.