All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp Update: अब वीडियो कॉलिंग होगी और मजेदार, आए कई सारे इफेक्ट्स और बेहतर हुई क्वालिटी

WhatsApp ने आगामी होलीडे सीजन को ध्यान में रखते हुए अपने डेस्कटॉप और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब यूजर्स वीडियो कॉल्स में शानदार अनुभव के लिए कई नए इफेक्ट्स का चयन कर सकते हैं। साथ ही ग्रुप चैट में कॉल के लिए विशेष मेंबर को चुनने का विकल्प भी जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:- Income Tax Refund इस साल करीब 46% बढ़ा, जानिए कितना हो गया, वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

WhatsApp ने जोड़े 10 नए वीडियो कॉल इफेक्ट्स

WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में डेस्कटॉप और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नए फीचर्स की जानकारी दी। यूजर्स अब puppy ears, underwater और karaoke microphone जैसे कुल 10 वीडियो इफेक्ट्स में से चयन कर सकते हैं। ग्रुप चैट में कॉल करने के लिए अब पूरे ग्रुप को डिस्टर्ब किए बिना विशिष्ट मेंबर का चयन करना संभव होगा।

ये भी पढ़ें:- बच्‍चों के लिए LIC की खास पॉलिसी, इंश्‍योरेंस के साथ गारंटीड रिटर्न भी मिलेगा

डेस्कटॉप एप के लिए बेहतर कॉलिंग विकल्प

WhatsApp ने अपने डेस्कटॉप एप में Calls टैब में अधिक विकल्प जोड़े हैं। अब यूजर्स कॉल शुरू करने, कॉल लिंक बनाने और नंबर डायल करने के विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा हाई-रेजोल्यूशन वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, जो निजी और ग्रुप कॉल्स में स्पष्ट और बेहतर क्वालिटी वाली तस्वीर प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:- अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में डिलीवरी करने वालों की टेंशन खत्‍म! अब सरकार देगी पेंशन और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस

हाल ही में पेश किए गए फीचर्स

पिछले कुछ महीनों में, WhatsApp ने कई उपयोगी फीचर्स लॉन्च किए हैं जिनमें टाइपिंग इंडिकेटर्स से लेकर वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन तक शामिल हैं। टाइपिंग इंडिकेटर्स फीचर के तहत, जब कोई यूजर चैट में टाइप कर रहा होता है, तो उसका प्रोफाइल पिक्चर के साथ विजुअल संकेत दिखाई देता है। यह फीचर निजी और ग्रुप चैट दोनों में उपयोगी है, खासकर जब कई यूजर्स एक साथ टाइप कर रहे हों।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top