All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Holidays 2025: BSE, NSE ने 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी, यहां देखें हॉलिडे लिस्ट

Stock Market Holidays 2025: भारतीय शेयर बाजार कैलेंडर वर्ष 2025 में 14 दिन बंद रहेंगे. फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर में एक-एक छुट्टी होगी.

ये भी पढ़ें:- International Gemmological Institute IPO आज 13 दिसंबर से, एंकर इनवेस्टर्स से मिले ₹1900 करोड़; प्राइस बैंड, GMP की ये है डिटेल

Stock Market Holidays 2025: स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कैलेंडर वर्ष 2025 के शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है. भारतीय शेयर बाजार कैलेंडर वर्ष 2025 में 14 दिन बंद रहेंगे. हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक,  फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर में एक-एक छुटी होगी. जबकि मार्च और अगस्त में दो-दो अवकाश होंगे. अप्रैल और अक्टूबर में 3 ट्रेडिंग हॉलिडे होंगे.

नए साल 2025 में पहला ट्रेडिंग हॉलिड 26 फरवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर होगा. हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, स्पेशल एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशल (Muhurat Trading Session) मंगलवार, 21 अक्टूबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा. मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का समय बाद में अधिसूचित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Upcoming IPO: खाते में पैसा रखें तैयार! 19 दिसंबर को खुलने जा रहा है इस कंपनी का आईपीओ

Stock Market Holidays in 2025

  • 26 फरवरी, 2025 (बुधवार): महाशिवरात्रि
  • 14 मार्च, 2025 (शुक्रवार): होली
  • 31 मार्च, 2025 (सोमवार): ईद-उल-फितर (रमजान ईद)
  • 10 अप्रैल, 2025 (गुरुवार): श्री महावीर जयंती
  • 14 अप्रैल, 2025 (सोमवार): डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती
  • 18 अप्रैल, 2025 (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
  • 01 मई, 2025 (गुरुवार): महाराष्ट्र दिवस
  • 15 अगस्त, 2025 (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस
  • 27 अगस्त, 2025 (बुधवार): गणेश चतुर्थी
  • 02 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार): महात्मा गांधी जयंती/दशहरा
  • 21 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार) दिवाली लक्ष्मी पूजन
  • 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार): दिवाली-बालिप्रतिपदा
  • 05 नवंबर, 2025 (बुधवार): प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव
  • 31 दिसंबर, 2025 (गुरुवार): क्रिसमस
bse holiday 2025

ये भी पढ़ें:- Sai Life Sciences IPO: आज 11 दिसंबर से ओपनिंग, एंकर इनवेस्टर्स ने लगाए ₹913 करोड़; किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

BSE और NSE के अनुसार, 2025 में 4 स्टॉक मार्केट हॉलिडे शनिवार/रविवार को पड़ेंगे, जिसका मतलब है कि वीकेंड के कारण स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार बंद रहेगा.

  • 26 जनवरी, 2025 (रविवार): गणतंत्र दिवस
  • 06 अप्रैल, 2025 (रविवार): श्री राम नवमी
  • 07 जून, 2025 (शनिवार): बकरीद
  • 06 जुलाई, 2025 (रविवार): मुहर्रम

शेयर बाजार की निर्धारित छुट्टियों के दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा. भारतीय शेयर बाजार में करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग निलंबित रहेगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top