All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

Uttarakhand: यूसीसी लागू करने के लिए तेजी से आगे बढ़ा राज्य, सीएम धामी बोले-अंतिम पड़ाव पर…जनता को श्रेय

सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता लाने के लिए सरकार का गठन होते ही हमने कमेटी बनाई गई। कमेटी को रिपोर्ट सौंपने के बाद विधानसभा में विधेयक पारित कर राष्ट्रपति को भेजा। और अब मंजूरी के बाद राज्य यूसीसी लागू के अंतिम पड़ाव पर है।

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: महंगा हो गया Crude Oil, जानिए अब कितने रुपये में बिक रहा है डीजल-पेट्रोल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ा है, इस श्रेय की हकदार उत्तराखंड की देवतुल्य जनता है। उन्होंने यह बात सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित ‘नए भारत की बात उत्तराखंड के साथ’ विषय पर आयोजित कॉन्क्लेव में कही।

उन्होंने कहा कि हमने 2022 में उत्तराखंड की जनता के सामने संकल्प रखा कि नई सरकार का गठन होते ही राज्य में समान नागरिक संहिता लाने के लिए कार्यवाही शुरू करेंगे। सरकार का गठन होते ही कमेटी बनाई गई। कमेटी को रिपोर्ट सौंपने के बाद विधानसभा में विधेयक पारित कर राष्ट्रपति को भेजा। उनकी मंजूरी के बाद राज्य यूसीसी लागू के अंतिम पड़ाव पर है।

ये भी पढ़ें:- Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 3.23 अरब डॉलर घटकर 654.85 अरब डॉलर रहा

उन्होंने कहा कि शीतकाल में श्री केदारनाथ की ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में, बदरीनाथ की पांडुकेश्वर और नर्सिंग मंदिर ज्योर्तिमठ में, यमुनोत्री की खरसाली व गंगोत्री के मुखवा में पूजा अर्चना होती है। राज्य सरकार इन स्थलों पर शीतकालीन यात्रा शुरू करने के साथ ही आस-पास के पौराणिक स्थलों को विकसित कर रही है।

ये भी पढ़ें:-   Petrol-Diesel Price: महंगा हो गया Crude Oil, जानिए अब कितने रुपये में बिक रहा है डीजल-पेट्रोल

मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत भी प्रथम चरण में 16 मंदिर क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य में निवेश अनुकूल वातावरण बनाने के लिए 30 से अधिक नीतियां बनाई गई हैं। अनेक नीतियों का सरलीकरण किया गया है। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अनुमतियां दी जा रही हैं।


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top