All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

AAP Candidates List 2025: AAP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल

AAP Candidate List 2025: दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। जल्द ही इलेक्शन कमीशन चुनावी तारीखों की घोषणा कर सकता है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने आज अपनी चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगी। वहीं आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही ताल ठोकेंगे।

ये भी पढ़ें:– BMC Election: बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी शिवसेना UBT! जानें क्या है प्लान और कब होंगे चुनाव?

मंत्री सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से, मंत्री गोपाल राय को बाबरपुर से, दुर्गेश पाठक को राजिंदर नगर से, सत्येन्द्र कुमार जैन को शकूर बस्ती से, रमेश पहलवान को कस्तूरबा नागा से, सोम दत्त को सदर बाजार से, इमरान हुसैन को बल्लीमारान से, रघुविंदर शौकीन को नांगलोई से मैदान में उतारा गया है। तिलक नगर से जरनैल सिंह को टिकट दिया गया है। मालवीय नगर से सोमनाथ भारती और ओखला से अमानतुल्लाह खान को टिकट मिला है। धनवती चंदेला को राजौरी गार्डन से, विशेष रवि को करोल बाग से, प्रमिला टोकस को आरके पुरम से और नरेश यादव को महरौली से टिकट मिला है।

ये भी पढ़ें:– Maharashtra Elections: 25 नवंबर को चुना जा सकता है महाराष्ट्र का नया सीएम, 26 को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

आप ने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

आखिरी लिस्ट में 38 नामों की घोषणा के साथ ही आप ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा की थी कि आप दिल्ली चुनाव में अकेले उतरेगी और कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। आप के लिस्ट जारी करने के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी इन चुनावों में पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ उतरेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी गायब है। उनके पास मुख्यमंत्री का चेहरा, टीम या योजना या दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है। उनके पास सिर्फ एक नारा है और वह भी गायब है। ‘केजरीवाल हटाओ’। उनसे पूछिए कि उन्होंने पांच साल में क्या किया, तो वे कहेंगे ‘हमने केजरीवाल को गाली दी।’

ये भी पढ़ें:– महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव परिणाम से क्या मिला राहुल गांधी के लिए सबक? किन गलतियों ने डुबाई नैया

हमारी पार्टी के पास विजन

आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विजन है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है। दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top