Jasprit Bumrah 50 wicket in Australia: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट विकेटों की हाफ सेंचुरी पूरी की. वह टेस्ट में अभी तक 191 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 19.81 का रहा है. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई गेंदबाज इतनी कम औसत से 190 या इससे ज्यादा विकेट लिया हो.
ये भी पढ़ें :- Syed Mushtaq Ali Trophy: फाइनल के लिए मुंबई की जंग पंड्या ब्रदर्स की टीम से… जानें दिल्ली का किससे होगा मुकाबला
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय गेंदबाजी की अकेले मोर्चा संभाले हुए हैं.वह अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रहे हैं. ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुमराह ने पहले सेशन में मिचेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 50 पर पहुंचा दी.उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट में अपने विकेटों का अर्धशतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बुमराह दिग्गज कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय बने. बुमराह ने इसके साथ ही 147 के टेस्ट इतिहास में ऐसा कारनामा कर दिया जो इससे पहले नहीं हुआ था. वह करियर का 43वां टेस्ट खेल रहे हैं और अपनी विकेटों की संख्या 191 पर पहुंचा चुके हैं. बुमराह टेस्ट सबसे कम औसत से 190 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट चटकाए. उन्होंने 28 ओवर में 9 ओवर मेडन फेंकते हुए 76 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. बुमराह ने इसके साथ ही भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कपिल ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 24.58 की रही. बुमराह ने 10 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया है. अब वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. भारत की ओर से सिर्फ कपिल और बुमराह ने ही ऑस्ट्रेलिया में 50 टेस्ट विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें :- WTC Final: बारिश ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट ड्रॉ कराया तो किसे होगा फायदा, कितना बदलेगा पॉइंट टेबल
12वीं बार एशिया के बाहर 5 विकेट हॉल
बुमराह का एशिया के बाहर यह 12वीं बार 5 विकेट हॉल है. वह एशिया के बाहर सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने के मामले में कपिल देव से आगे निकल गए है. कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 11 बार एशिया के बाहर 5 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए वहीं बुमराह ने 12 बार ये कारनामा किया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज बुमराह का लोहा स्टीव स्मिथ ने भी माना. शतक जड़ने के बाद स्मिथ ने कहा कि बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और वह एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं.
ये भी पढ़ें :- 41वें टेस्ट में 150 शिकार… ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे बनाया कीर्तिमान, धोनी के खास क्लब में पहुंचे
बुमराह ने 147 के टेस्ट इतिहास को बदला
147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई गेंदबाज टेस्ट में 191 विकेट 19.81 की औसत से झटके हैं. इससे पहले दुनिया के किसी भी गेंदबाज ने इतनी कम औसत से 190 विकेट नहीं ले सका. बुमराह डब्ल्यूटीसी 2023-25 के चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वह 13 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 63 विकेट लेकर टॉप पर हैं जबकि 60 विकेट के साथ अश्विन दूसरे वहीं मिचेल स्टार्क 60 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. बुमराह एक मैच विनर गेंदबाज हैं जो कई बार अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम को जीत दिला चुके हैं.