All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

14 जून से पहले अभी भी फ्री में ऑनलाइन अपडेट होगा आपका आधार कार्ड- जानिए कैसे?

Aadhar Card

आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India – UIDAI) ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की आखिरी डेट को एक बार फिर बढ़ा दिया है. ये कदम लाखों आधारहोल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है. फ्री में आधार को अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर अब 14 जून 2025 कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-RBL Bank ने रिवाइज कर दिया है FD पर इंटरेस्ट, दे रहा है 8.50% का इंटरेस्ट

आपको बता दें कि शुरुआत में आधार को फ्री में अपडेट करने की समय सीमा 14 जून, 2024 निर्धारित की गई थी, फिर इसे 14 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया, उसके बाद डेडलाइन 14 दिसंबर, 2024 की गई और अब एक बार फिर डेडलाइन को आगे बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया गया है. शनिवार को UIDAI के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें:- Senior citizen FD interest rate 2024: 8.05% तक ब्याज देंगे ये बैंक – देखें FULL LIST

ट्वीट में लिखा है, “#UIDAl ने लाखों आधार होल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए मुफ्त में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने की सुविधा 14 जून 2025 तक बढ़ा दी है. यह फ्री सर्विस केवल #myAadhaar पोर्टल पर अवेलेबल है. UIDAl लोगों को अपने आधार में डॉक्यूमेंट को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.”

जो लोग अपने आधार कार्ड की जानकारी में मुफ्त में बदलाव करना चाहतें हैं उनके पास ऐसा करने के लिए अब 14 जून तक का समय है. इससे बाद आधार में अपडेट के लिए उन्हें फीस देनी होगी.

ये भी पढ़ें:- कई क्रेडिट कार्ड करते हैं इस्तेमाल? मुसीबत में न फंसना हो तो इन 10 बातों का रखें ध्यान

ऐसे आधार डिटेल ऑनलाइन करें अपडेट

अगर आप अपने आधार में ऑनलाइन कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं –

  • स्टेप 1 : सबसे पहले यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर आधार सेल्फ-सर्विस पोर्टल (Aadhaar Self-Service portal) पर जाएं.
  • स्टेप 2 : इसके बाद अपने आधार नंबर, कैप्चा और अपने मोबाइल पर भेजे गए OTP का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
  • स्टेप 3 : अब डॉक्यूमेंट अपडेट सेक्शन पर जाएं और वहां मौजूदा डिटेल्स को रिव्यू करें
  • स्टेप 4 : ड्रॉप-डाउन लिस्ट से उस डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करे जिसे अपडेट करना है और फिर वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
  • स्टेप 5 : इसके बाद आपको अपने अपडेट का स्टेटस जानने के लिए SMS के जरिए एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर भेजा जाएगा. इस नंबर को नोट कर लें. इससे आपको आधार अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक करने में मदद मिलेगी.

अपनी आधार कार्ड डिटेल को अपडेट करना क्यों जरूरी है?

अगर आपके आधार डेटाबेस में कोई भी बदलाव करने की जरूरत है, तो आपको बाद में किसी भी परेशानी से बचने के लिए इसे तुरंत अपडेट करा लेना चाहिए. अगर आपने अपने बच्चे या बच्ची को आधार के लिए तब एनरोल किया था, जब उसकी उम्र पांच साल से कम थी, तो आपको कम से कम दो बार उसका बायोमेट्रिक रिकॉर्ड अपडेट करवाना होगा. एक बार उसकी उम्र 5 साल होने के बाद और दूसरी बार उसके 15 साल का होने के बाद.

बायोमेट्रिक में बदलाव के लिए ऑफलाइन अपडेट

फिंगरप्रिंट (Fingerprints), आईरिस स्कैन (Iris scans) या फोटो (Photos) जैसे बायोमेट्रिक से जुड़े अपडेट के लिए, आपको आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar Enrolment Centre) या आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा.

ऑफलाइन अपडेट के लिए इन स्टेप को करना होगा फॉलो:

ये भी पढ़ें :-LIC Scheme: एक बार लगाएं पैसा… उम्र भर पाएं 12000 रुपये की पेंशन, LIC की है ये योजना

  • फॉर्म डाउनलोड करें: सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट से एनरोलमेंट/अपडेट फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
  • फॉर्म को आधार सेंटर जाकर जमा करें: फॉर्म को भरने के बाद उसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करके आधार सेंटर जाकर सब्मिट करें.
  • बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन : इसके बाद आपको बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा.
  • रिक्वेस्ट अपडेट ऐसे करें ट्रैक: अपनी अपडेट रिक्वेस्ट ट्रैक करने के लिए आपको URN (Update Request Number) के साथ एक स्लिप मिलेगी.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top