All for Joomla All for Webmasters
वित्त

पंजाब नेशनल बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, चेक करें कौनसी एफडी पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट

PNB

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने अपनी बल्क एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक बल्क एफडी 3 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज बढ़ाया गया है। ये नई दरें 13 दिसंबर 2024 से लागू हो गई हैं। ग्राहकों को बता दें कि बल्क एफडी पर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज नहीं मिलता। PNB बैंक बल्क एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

ये भी पढ़ें:- RBL Bank ने रिवाइज कर दिया है FD पर इंटरेस्ट, दे रहा है 8.50% का इंटरेस्ट

पंजाब नेशनल बैंक 3 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक की FD पर ये दे रहा है ब्याज

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 6 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 6 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 6 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6 प्रतिशत

ये भी पढ़ें:- Senior citizen FD interest rate 2024: 8.05% तक ब्याज देंगे ये बैंक – देखें FULL LIST

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 6.40 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.40 प्रतिशत

61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 6.60 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.60 प्रतिशत

91 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 7 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7 प्रतिशत

180 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.75 प्रतिशत

271 दिन से 299 दिन : आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.25 प्रतिशत

300 दिन: आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.25 प्रतिशत

301 दिन से 1 साल से कम : आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.25 प्रतिशत

1 साल: आम जनता के लिए – 7.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत

ये भी पढ़ें:- कई क्रेडिट कार्ड करते हैं इस्तेमाल? मुसीबत में न फंसना हो तो इन 10 बातों का रखें ध्यान

1 साल से अधिक से 399 दिन: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.80 प्रतिशत

400 दिन: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.80 प्रतिशत

401 से 2 साल: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.30 प्रतिशत

2 साल से अधिक 3 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

1204 दिन – आम जनता के लिए – 6.15 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.15 प्रतिशत

1895 दिन – आम जनता के लिए – 5.45 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.85 प्रतिशत

5 साल से 10 साल तक: आम जनता के लिए – 5.60 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.60 प्रतिशत।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top