All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

किसान आंदोलन पर गुरु रंधावा ने दिया बयान, सरकार से की खास अपील, भड़के लोग- ‘पैसे मिल गए?’

Guru Randhawa Farmer Protest: किसान आंदोलन पर खूब राजनीति हो रही है. नेटिजेंस भी किसान और उनके आंदोलन पर बहस कर रहे हैं. जब मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने किसान आंदोलन के समर्थन में पोस्ट किए, तो एक तबके ने उनकी आलोचना करते हुए पूछा कि वे क्यों उनका सपोर्ट कर रह हैं? सिंगर ने इसकी वजह बताने में देर नहीं लगाई.

ये भी पढ़ें:-  Pushpa 2 ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, 11वें दिन फिल्म ने रचा इतिहास, 900 करोड़ की कमाई पर पुष्पा भाऊ का हुआ कब्जा

नई दिल्ली: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में गुरु रंधावा ने बयान दिया है. पंजाबी सिंगर ने अपने एक्स हैंडल पर भारत सरकार से समाधान तक पहुंचने के लिए किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने का अनुरोध किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘किसान हमारे देश में हर एक घर को भोजन उपलब्ध कराते हैं. उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए.’

गुरु रंधावा ने आगे लिखा, ‘सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है कि वे किसानों के साथ बैठें और समाधान पर चर्चा करें.’ सिंगर की पोस्ट को एक तबके ने सपोर्ट किया, तो दूसरे तबके ने उनके बयान पर सवाल उठाए. एक यूजर ने सिंगर पर पैसों के बदले किसानों का सपोर्ट करने का आरोप लगाया. वह कमेंट में लिखता है, ‘पैसे मिल गए? या धमकी?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हम किसानों को उनके अनाज के बदले पैसे देते हैं. मुफ्त में नहीं खिला रहे हैं.’

ये भी पढ़ें:-  सैफ अली खान की रणबीर कपूर से हुई बहस? गुस्से में दिखे छोटे नवाब, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

Guru Randhawa, Guru Randhawa supporting farmer protest, Guru Randhawa farmer protest, farmer protest, farmer protest news,

(फोटो साभार: X)

जब एक यूजर ने गुरु रंधावा से किसानों का समर्थन करने का कारण पूछा, तो सिंगर ने खुलासा किया कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वे भी एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मेरे भाई मैं खुद एक किसान परिवार से हूं. दोनों में से कुछ नहीं मिला. सिर्फ भारतीय होने के नाते अनुरोध कर रहा हूं. खुश रहो, पता नहीं चल रहा है कि हमारे देश में क्या हो रहा है. कुछ भी लिखो नफरत तो मिलनी ही है. खुश रहो भाई.’

ये भी पढ़ें:-  ‘राम की कदर नहीं कर रहे…’ आखिर क्यों मुकेश खन्ना को कपिल शर्मा पर आया गुस्सा? खूब सुनाई खरी-खोटी

Guru Randhawa, Guru Randhawa supporting farmer protest, Guru Randhawa farmer protest, farmer protest, farmer protest news,

(फोटो साभार: X)

गुरु रंधावा पंजाब के मशहूर सिंगर हैं, जिन्हें लोग ‘नाच मेरी रानी’, ‘​​पटोला’, ‘डांस मेरी रानी’, ‘​​हाई रेटेड गबरू’, ‘इशारे तेरे’, ‘सूट सूट’ और ‘लाहौर’ जैसे गानों की वजह से जानते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top