All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

19 दिसंबर को खुलने जा रहा है 6 कंपनियों का आईपीओ, चेक करें प्राइस बैंड सहित अन्य डीटेल्स

stock

प्राइमरी मार्केट में 19 दिसंबर को 6 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इसमें 5 आईपीओ मेनबोर्ड का है। और एक आईपीओ एसएमई सेक्टर का है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में –

ये भी पढ़ें :-  Stocks in News : खबरों के दम पर आज LIC, NMDC, Adani Green, Senco Gold, RIL सहित फोकस में रहेंगे ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

1- Transrail Lighting IPO

कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर को खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ पर निवेशकों के पास 23 दिसंबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। इस आईपीओ का साइज 838.91 करोड़ रुपये का है। कंपनी के आईपीओ का साइज 838.91 करोड़ रुपये का है। Transrail Lighting IPO का प्राइस बैंड 410 रुपये से 432 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,688 रुपये का दांव लगाना होगा।

ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

2- DAM Capital Advisors IPO

यह आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 2.97 करोड़ शेयर जारी करने होंगे। कंपनी के आईपीओ का साइज 840.25 करोड़ रुपये का है।

इस आईपीओ का जीएमपी 108 रुपये प्रति शेयर है।

ये भी पढ़ें :-  Vishal Mega Mart IPO : आज जारी होंगे विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के शेयर, ऐसे ऑनलाइन चेक करें स्‍टेटस

3- Mamata Machinery IPO

19 दिसंबर को ही ममता मशीनरी का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 230 रुपये से 243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 61 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,823 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी का आईपीओ 23 दिसंबर तक खुला रहेगा।

ममता मशीनरी आईपीओ का जीएमपी 111 रुपये है।

4- Sanathan Textiles

कंपनी ने आईपीओ के लिए 305 रुपये से 321 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 46 शेयरों का है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,766 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 550 करोड़ रुपये का है। बता दें, 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुला रहेगा।

ये भी पढ़ें :-  MobiKwik IPO : 126 गुना भरा इश्‍यू, ग्रे मार्केट में भी मचा रहा धूम, क्‍या आपको मिले हैं इस IPO के शेयर

5- Concord Enviro

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 665 रुपये से 701 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 21 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,721 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 500.33 करोड़ रुपये का है।

6- Newmalayalam Steel IPO

कंपनी के आईपीओ का साइज 41.76 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक ओपन रहेगा। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top