All for Joomla All for Webmasters
समाचार

DGCA ने Akasa Air को भेजा Notice, नियमों का उल्लंघन करने पर कंपनी के खिलाफ हुई कार्रवाई

विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने अकासा एयर (Akasa Air) के संचालन मैनुअल से संबंधित मानदंडों के उल्लंघन पर एयरलाइन (Airline) को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है.

ये भी पढ़ें:- GST Council ऑनलाइन फूड डिलीवरी चार्ज पर टैक्स घटा सकती है, Zomato और Swiggy के शेयरों में आ सकती है बड़ी तेजी

विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने अकासा एयर (Akasa Air) के संचालन मैनुअल से संबंधित मानदंडों के उल्लंघन पर एयरलाइन (Airline) को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. अकासा एयर के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय ने कुछ तथ्यों का जिक्र करते हुए एयरलाइन की उड़ान संचालन टीम से स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया है. 

ये भी पढ़ें:- वंदे भारत स्लीपर: क्या 26 जनवरी को होगी दिल्ली-श्रीनगर सफर की शुरुआत?

नियामक ने इस महीने अबतक एयरलाइन को कम से कम दो कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. एयरलाइन ने अगस्त, 2022 में उड़ान भरना शुरू किया था. सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि निगरानी संस्था ने संचालन मैनुअल के संबंध में उल्लंघन पाया है, जिसे हर छह महीने में संशोधित करना होता है. अकासा एयर का संचालन करने वाली एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के जवाब का हवाला देते हुए, नियामक ने कहा कि संचालन मैनुअल का संशोधन हुए छह महीने से अधिक समय हो गया है. 

ये भी पढ़ें:- दिल्लीवालों बहुत हुई मौज, अब ठंड से कांपेगा कलेजा! UP-बिहार में हाथ को नहीं दिखेगा हाथ, IMD का अलर्ट

सूत्रों ने कहा कि यह नागर विमान आवश्यकताओं (सीएआर) के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन है. सूत्रों ने कहा कि 16 दिसंबर को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया कि एयरलाइन के निदेशक उड़ान संचालन सीएआर का अनुपालन सुनिश्चित करने में विफल रहे. एयरलाइन से कहा गया है कि उल्लंघन के लिए उसके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top