नई दिल्ली: शेयर बाजार में पिछले तीन महीने से अस्थिरता देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश का विकल्प तलाश रहे हैं. वहीं, कुछ बैंक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) स्कीम्स पर भारी रिटर्न की पेशकश कर रहे हैं. लेकिन यह ऑफर सीमित समय के लिए है. ऐसे जो निवेशक सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, उनके लिए ये एक शानदार मौका साबित हो सकता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. दरअसल,पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम की पेशकश कर रहे हैं, जिन पर निवेशकों को 8.10 प्रतिशत का भारी ब्याज दिया जा रहा है.इन फिक्स डिपॉजिट स्कीम पर पूर्वनिर्धारित ब्याज द की वजह से निवेशकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. लेकिन इन बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको 31 दिसंबर 2024 से पहले निवेश करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:- ये बैंक 400 दिनों की FD पर दे रहा है 7.85% का इंटरेस्ट, चेक करें डिटेल्स
IDBI Bank स्पेशल एफडी डेडलाइन
IDBI Bank उत्सव एफडी स्कीम के तहत 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन और 700 दिन के लिए अपना पैसा निवेश किया जा सकता है, जिसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है. ऐसे में इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए निवेशकों को इस तारीख से पहले अपना पैसा इंवेस्ट करना जरूरी है.
IDBI Bank ब्याज दर
आईडीबीआई बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 300 दिन की एफडी पर 7.05% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जबकि 375 दिन 7.25% का सालाना रिटर्न की पेशकश कर रहा है. वहीं, 444 दिन और 700 दिन की अवधि के लिए क्रमश: 7.35% और 7.20% की ब्याज दर ऑफर की जा रही है. बता दें कि सीनियर सीटिजन ग्राहकों को बैंक प्रत्येक एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों से 0.5 प्रतिशत अधिक ब्याज दे रहा है.
ये भी पढ़ें:- RBL Bank ने रिवाइज कर दिया है FD पर इंटरेस्ट, दे रहा है 8.50% का इंटरेस्ट
Punjab and Sindh Bank एफडी ब्याज दर
वहीं, पंजाब पंजाब एंड सिंध बैंक अलग-अलग समय के लिए कई स्पेशल एफडी में निवेश की पेशकश कर रहा है, जिसके लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है. पंजाब पंजाब एंड सिंध बैंक 222 दिनों में मैच्योर होने वाली स्पेशल FD पर 6.30% का रिटर्न दे रहा है, जबकि 333 दिनों के लिए 7.20% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वहीं, 444 दिनों में पूरी होने वाली एफडी पर बैंक सामान्य 7.30% ब्याज मिल रहा है और 555 दिनों (कॉल करने योग्य) के फिक्स डिपॉजिट पर 7.45% का रिटर्न ऑफर कर रहा है. इसके अलावा, 777 दिनों की स्पेशल एफडी पर ग्राहकों को 7.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 999 दिन (कॉल करने योग्य) जमा के लिए, बैंक 6.65% की ब्याज दर दे रहा है.
ये भी पढ़ें:- पंजाब नेशनल बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, चेक करें कौनसी एफडी पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट
सुपर सीनियर सीटिजन को 8.10% तक का ब्याज
बता दें कि एंड सिंध बैंक अपने सीनियर सीटिजन ग्राहकों को र 180 दिन या उससे अधिक समय में पूरी होने वाली एफडी पर 4% से 7.95% तक का ब्याज दे रहा है, जबकि सुपर सीनियर सीटिजन को 555 दिनों की अवधि के लिए 8.10% का रिटर्न ऑफर कर रहा है.