All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

1 जनवरी से बदल जाएगी बैंक की टाइम‍िंग, समय चेक करके ही जाएं बैंक

bank

नई द‍िल्‍ली. क्या आपका बैंकों में आए द‍िन काम लगा ही रहता है? यदि हां तो यह खबर आपके लिए ही है. और अगर आप कभी-कभार जाते हैं तब तो यह खबर और भी जरूरी हो जाती है. आज के वक्‍त में बैंक स‍िर्फ पैसे न‍िकालने और जमा करने के ही काम नहीं आते, बल्‍क‍ि और भी कई काम पड़ते ही रहते हैं. हर बैंक के खुलने और बंद होने का समय अलग-अलग हो सकता है और इस एक वजह से कई बार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बैंकिंग सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक जरूरी कदम उठाया है. मध्‍य प्रदेश के सभी नेशनलाइज्‍ड बैंकों के खुलने और बंद होने का समय अब एक ही होगा.

ये भी पढ़ें:-  ये बैंक 400 दिनों की FD पर दे रहा है 7.85% का इंटरेस्ट, चेक करें डिटेल्स

ये बदलाव 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा. इस तारीख से सभी बैंक सुबह 10 बजे से खुलेंगे और शाम 4 बजे बंद होंगे. इस फैसले को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में स्वीकृत म‍िली है और सम‍ित‍ि का मानना है क‍ि इस कदम से बैंकिंग सेवाओं को सुव्यवस्थित करने में मदद म‍िलेगी.

ये बदलाव जरूरी क्‍यों?

अलग-अलग बैंकों के अलग समय होने की वजह से कस्‍टमर्स को बहुत कंफ्यूजन होता है और उन्‍हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ बैंक जहां सुबह 10 बजे खुलते हैं, वहीं कुछ बैंकों के खुलने का समय 10:30 या 11 बजे है. इस असमानता के कारण उन कस्‍टमर्स को ज्‍यादा परेशानी होती है, जिन्‍हें एक बैंक से दूसरे बैंक में जाना होता है.

ये भी पढ़ें:-  RBL Bank ने रिवाइज कर दिया है FD पर इंटरेस्ट, दे रहा है 8.50% का इंटरेस्ट

ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधा

ग्राहक अब अलग-अलग बैंक शेड्यूल के अनुसार योजना बनाए ब‍िना सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच किसी भी नेशनलाइज्‍ड बैंक में जा सकते हैं.

इंतजार नहीं करना होगा

एक जैसा शेड्यूल होने से अव्यवस्था कम करने में मदद म‍िलेगी. इससे भीड़ को मैनेज करना आसान होगा और कस्‍टमर्स को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा.

ये भी पढ़ें:-  पंजाब नेशनल बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, चेक करें कौनसी एफडी पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट

बैंकों के बीच बेहतर समन्वय

सभी बैंकों के एक ही समय पर काम करने से, अंतर-बैंक लेनदेन और ग्राहक रेफरल जैसी सेवाओं में बेहतर समन्वय होगा. इससे कर्मचारियों को भी लाभ होगा. क्योंकि इससे ऑफ‍िस शिफ्ट की बेहतर योजना बनाने में मदद म‍िलेगी और इससे उनकी प्रोडक्‍ट‍िव‍िटी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें:-  Cold Alert: कश्‍मीर में बर्फबारी, दिल्‍लीवालों का जमेगा ‘दिल’, पंजाब-हरियाणा सहित 5 राज्‍यों में मौसम विभाग का ठंड वाला अलर्ट

मध्य प्रदेश के इस कदम को भारत के दूसरे राज्यों में भी अपनाया जा सकता है. देश भर में बैंकों के खुलने का समय अलग-अलग होने से भ्रम और निराशा की स्थिति बनी रहती है, ऐसे में यह कदम अन्य क्षेत्रों को भी इसी तरह के बदलाव अपनाने के लिए प्रेरित कर सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top