All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पंजीकरण शुरू, गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 6 हजार रुपए; ऐसे करें आवेदन

जागरण संवाददाता, हरदोई। Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पंजीकरण प्रारंभ कर दिया है।

उम्मीद जताई जा रही है जनवरी 2025 से पंजीकृत गर्भवती, धात्री एवं बच्चों का टीकाकरण प्रारंभ करवाने वाली महिलाओं को योजना के अंतर्गत अनुमन्य पांच हजार रुपये का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:-  1 जनवरी से बदल जाएगी बैंक की टाइम‍िंग, समय चेक करके ही जाएं बैंक

एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग करेगा योजना का संचालन

जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का संचालन स्वास्थ्य विभाग के स्थान पर एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग करेगा।

अधिकारियों-कर्मचारियों को योजना का संचालन करने के लिए आईडी जारी

इसके लिए लगभग सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओं का प्रशिक्षण करवा दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों कर्मचारियों को योजना का संचालन करने के लिए आईडी भी जारी कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें:-  आधार कार्ड में क्या घर बैठे करवा सकते हैं अपनी फोटो चेंज? जान लीजिए नियम

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पंजीकरण शुरू, गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 6 हजार रुपए; ऐसे करें आवेदन

एक हजार आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने शुरू किया पंजीकरण का कार्य

लगभग एक हजार आंगनबाड़ी कार्यकताओं को भी आईडी एवं पासवर्ड दे दिया गया है, जिन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पंजीकरण भी प्रारंभ कर दिया है।

महिला का गर्भावस्था के समय पंजीकरण अनिवार्य

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत योजना का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को लाभार्थी महिला का गर्भावस्था के समय पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करवाने के बाद गर्भवती महिला को एक हजार रुपये की धनराशि उसके बैंक खाता में उपलब्ध हो जाएगी।

गर्भावस्था का छह माह का समय पूरा होने व कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच करवाने पर लाभार्थी महिला के बैंक खाते में दो हजार रुपये की धनराशि भेज दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:-  नए साल में है इंटरनेशनल ट्रिप की प्लानिंग? यहां मिलेगा सिर्फ 4499 रुपये में फ्लाइट टिकट! जानें कैसे

खाते में किस्‍तों में आएगी योजना की धनराशि

बच्चे के जन्म के बाद उसका बीसीजी (तपेदिक), ओपीवी (पोलियो) डीपीटी (डिप्थीरिया, पर्टुसिस व टेटनस) व हेपेटाइटिस बी टीकाकरण करवाने के बाद दो हजार रुपये बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे। योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना पोर्टल पर स्वयं अथवा जनसुविधा केंद्र के माध्यम से भी पंजीकरण करवा सकेंगी।

पंजीकृत महिलाओं को दी जाने वाली धनराशि से जच्चा एवं बच्चा के पोषण एवं स्वास्थ्य की और बेहतर देखभाल हो सकेगी। इससे गर्भ में पल रहे एवं नवजात बच्चों की मृत्यु दर में भी कमी आएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top