Aaj Ka Mausam: पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) में किसी बड़े सुधार की उम्मीद नहीं है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है.
ये भी पढ़ें:- मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट पलटी, 12 लोगों की मौत, 100 लोगों को बचाया गया सुरक्षित
नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, तेलंगाना, ओडिशा और दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. वहीं, राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण की भी दोहरी मार पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने ठंड का बड़ा अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ एवं प्रेरित चक्रवात के प्रभाव से हवाओं का रुख पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी हो रहा है. इस वजह से न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने लगी है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में रात का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां तापमान माइनस 10.6 डिग्री पर पहुंच गया. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:- Pollution in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में फिर खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, ज्यादातर इलाकों में AQI हुआ 400 पार
दिल्लीवालों को गर्म करड़े पहनने की सलाह
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है. दिल्ली एनसीआर में 25 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. विशेष रूप से रात के समय ठंड बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है. IMD के अनुसार गुरुवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे की चादर छाई हुई है और राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है
ये भी पढ़ें:- DGCA ने Akasa Air को भेजा Notice, नियमों का उल्लंघन करने पर कंपनी के खिलाफ हुई कार्रवाई
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 20 दिसंबर को ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) में किसी बड़े सुधार की उम्मीद नहीं है.