All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

‘फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हो तो…’, कृति सेनन ने बताया सफलता का राज, फ्लॉप फिल्मों पर भी की बात…

नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इंडस्ट्री में अपने दम पर अलग पहचान बनाई है. अपने किरदारों से उन्होंने साबित किया है कि वह इंडस्ट्री में इस मुकाम तक अपने टैलेंट के दम पर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने खास दोस्त कबीर बहिया के साथ उनके रिश्तेदार की शादी में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि भारतीय शादियों में बजने वाला उनका सबसे पसंदीदा गाना कौन सा है?

ये भी पढ़ें:-  ऑस्कर की रेस से बाहर हुई ‘लापता लेडीज’, आखिरी 15 फिल्मों में भी नहीं मिली जगह, चौथी बार टूटी भारत की उम्मीदें

नई दिल्ली. कृति सेनन अपने हर अंदाज से फैंस को अपना मुरीद बना लेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने ने इंस्टाग्राम पर सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज मेंवह अलग-अलग आउटफिट में नजर आ रही हैं. इसमें से एक तस्वीर में वह अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती हुए नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. अपने खास दोस्त के साथ तस्वीर सामने आने के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या दोनों रिश्ते में हैं. लेकिन एक्ट्रेस अक्सर इस तरह की अफवाहों को इग्नोर करती हैं. शेयर की गई अपनी पोस्ट में कृति ने कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय शादियों और सुखबीर के ‘ओह हो हो हो’ पर डांस करने का कुछ अलग ही मजा है.’

ये भी पढ़ें:-  Pushpa 2 ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, 11वें दिन फिल्म ने रचा इतिहास, 900 करोड़ की कमाई पर पुष्पा भाऊ का हुआ कब्जा

कृति और कबीर के अफेयर की हुई थी चर्चा
कृति और कबीर की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब उनकी एक साथ ट्रिप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी. दोनों ने अपने रिश्ते की अफवाहों को न तो स्वीकार किया है और न ही नकारा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने यूके के बिजनेसमैन कबीर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए एक फोटो शेयर की थी, उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो कबीर! आपकी मासूम मुस्कान हमेशा बनी रहे!

ये भी पढ़ें:-  किसान आंदोलन पर गुरु रंधावा ने दिया बयान, सरकार से की खास अपील, भड़के लोग- ‘पैसे मिल गए?’

दो पत्ती में आई थीं नजर
हाल हीड फ में कृति ‘दो पत्ती’ एक मिस्ट्री थ्रिलर में नजर आई थीं, जिसका निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया तो स्टोरी कनिका ढिल्लों ने लिखी. फिल्म में कृति डबल रोल में थीं. ये अक्टूबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. कृति अपनी बेबाकी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इसी महीने कृति ने आईएफएफआई में यह कहकर चौंका दिया कि नेपोटिज्म के लिए सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही जिम्मेदार नहीं है.

बीते दिनों कृति ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि बेशक इंडस्ट्री ने मुझे गले लगाया. इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि जब आप फिल्म बैकग्राउंड से नहीं होते हैं, तो आपको यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. कई बेहतर अवसर पाने में भी वक्त लगता है. आपको मैगजीन के कवर पर आने में भी समय लगता है. लेकिन अगर आप 2-3 फ्लॉप फिल्मों के बाद भी कड़ी मेहनत करते रहें और उसी में लगे रहें, तो कोई भी चीज आपको रोक नहीं सकती.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top