All for Joomla All for Webmasters
समाचार

हथियार तस्करी मामले में बिहार समेत चार राज्यों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, 315 राइफल समेत कई हथियार बरामद

NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हथियारों की तस्करी से जुड़े एक मामले में बुधवार (19 दिसंबर 2024) को बिहार, नागालैंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर छापेमारी की. इन चारों राज्यों में कुल 17 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें बिहार में 12, नागालैंड में 3, हरियाणा में 1 और जम्मू-कश्मीर में 1 जगह शामिल है. ये छापेमारी पहले से गिरफ्तार और चार्जशीट दाखिल हुए आरोपियों से जुड़े 15 संदिग्धों के ठिकानों पर की गई.

ये भी पढ़ें:-  EPFO और ESIC ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बैंक अकाउंट में नहीं आएगा अब पैसा, विड्रॉल के लिए मिलेगा ये ऑप्शन

315 राइफल समेत कई हथियार बरामद

NIA को इस छापेमारी के दौरान 315 राइफल, 11 जिंदा कारतूस, 3 खाली कारतूस, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड समेत कई डिजिटल उपकरण बरामद हुए. इसके अलावा, हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान और उपकरण भी मिले. जांच टीम ने एक कार और करीब 14 लाख रुपए नकद भी जब्त किए. ये मामला नागालैंड और पूर्वोत्तर राज्यों से प्रतिबंधित हथियारों की तस्करी से जुड़ा है. बिहार को इन हथियारों की तस्करी के लिए ट्रांजिट रूट और डेस्टिनेशन दोनों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. 

ये भी पढ़ें:-  1 जनवरी से बदल जाएगी बैंक की टाइम‍िंग, समय चेक करके ही जाएं बैंक

कई सालों से हो रही थी हथियारों की तस्करी

अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपी कई सालों से हथियारों की तस्करी में शामिल थे. NIA की जांच इस मामले में अभी जारी है. बिहार में ये छापेमारी मुजफ्फरपुर जिले के फकुली पुलिस स्टेशन से जुड़ा हुआ है. बिहार पुलिस ने 7 मई 2024 को यह मामला दर्ज किया था और 5 अगस्त को एनाआईए ने इस केस की जांच अपने हाथों में ले ली थी.

ये भी पढ़ें:-  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पंजीकरण शुरू, गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 6 हजार रुपए; ऐसे करें आवेदन

एनआईए ने विकास कुमार और सत्यम कुमार नाम के दो शख्स को स्पेशल टास्क फोर्स और मुजफ्फरपुर पुलिस ने अवैध रूप से खरीदे गए एके-47 के साथ गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि आरोपी विकस ने बिहार के गोपालगंज से अहमद अंसारी नाम के शख्स से एके-47 खरीदी थी. इसके बाद उसने हथियार को सुरक्षित रखने के लिए मुजफ्फरपुर के देवमणि राय को सौंप दिया था. पूछताछ के बाद आरोपी देवमणि पुलिस को उस स्थान पर ले गया जहां एके-47 और पांच राउंड गोला-बारूद छिपा के रखा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top