राजस्थान में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसे में ट्रक तथा बस समेत कई वाहनों में आग लग गई। इस भीषण हादसे और अग्निकांड में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और लगभग 40 अन्य घायल हुए हैं। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि पांच लोगों की मौत हुई है। इससे पहले जयपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी ने कहा था कि हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसा भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस वक्त हुआ, जब गैस से भरा एक ट्रक दूसरे ट्रकों से टकरा गया।
ये भी पढ़ें:- हथियार तस्करी मामले में बिहार समेत चार राज्यों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, 315 राइफल समेत कई हथियार बरामद
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अस्पताल पहुंचे
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल ले जाया गया। एक चिकित्सक के अनुसार आग में झुलसे 24 से अधिक लोगों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें:- मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट पलटी, 12 लोगों की मौत, 100 लोगों को बचाया गया सुरक्षित
सीएम ने दिए हरसंभव मदद के निर्देश
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।’
उन्होंने कहा कि प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
ये भी पढ़ें:- Aaj Ka mausam: ठंड से जमेगा हाथ! श्रीनगर में माइनस में तापमान, पंजाब हरियाणा का मत पूछो हाल, मौसम पर IMD का अलर्ट
उपमुख्यमंत्री और गृह राज्यमंत्री भी मौके पर
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म घटनास्थल पर पहुंचे। बैरवा ने कहा कि चार से पांच लोगों की मौत हो गई और 39 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पंजीकरण शुरू, गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 6 हजार रुपए; ऐसे करें आवेदन
आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया
इससे पहले भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। कई लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं तथा आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। एहतियातन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।