All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

CM योगी का एक फैसला और ‘अन्नदाता’ हुए खुश, बंपर गिफ्ट पाकर किसानों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

cm_yogi_adityanath

UP News: उत्तर प्रदेश में प्रगति के नए प्रतिमान स्थापित कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले ने जेवर के किसानों का जीवन खुशियों से भर दिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर किसानों के साथ खुले संवाद के बीच मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के लिए तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के एवज में देय प्रतिकर को ₹3100/वर्गमीटर से बढ़ाकर ₹4300/वर्गमीटर तक करने की घोषणा की. इसके अलावा नियमानुसार ब्याज भी देय होगा.

ये भी पढ़ें:-Income Tax Update: लग जाएगी 10 लाख की पेनल्टी! 31 दिसंबर तक निपटा लें इनकम टैक्स से जुड़ा ये काम

यही नहीं, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अधिग्रहण से प्रभावित हर एक किसान परिवार के व्यवस्थापन, रोजगार और सेवायोजन के भी समुचित प्रबंध किए जाएंगे. इस फैसले के बाद नोएडा से आया भूमि प्रदाता किसानों का प्रतिनिधिमंडल बेहद खुश और भविष्य को लेकर आशान्वित दिखा. उनका मानना है कि सीएम योगी के मौजूदा फैसले के कारण न केवल नोएडा का जेवर एयरपोर्ट विकास के उच्चतम प्रतिमान स्थापित करते हुए पूरे देश में रोलमॉडल बनकर उभरेगा, बल्कि यह उनके बच्चों के भविष्य को भी संवारने वाला होगा और वर्षों से उपेक्षा के अंधेरे में डूबा जेवर का यह क्षेत्र अब न केवल प्रदेश बल्कि देश-दुनिया में भी एक बड़े केंद्र के तौर पर विकसित होगा और सही मायने में देश की प्रगति का आभूषण बनेगा.

ये भी पढ़ें:-ई-वाॅलेट्स के जरिए इस्तेमाल कर सकेंगे पीएफ क्लेम के पैसे, जानें कब से मिल सकती है ये सुविधा?

शुक्रवार को सीएम योगी ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में नोएडा में जल्द ऑपरेशनल होने जा रहे जेवर एयरपोर्ट को लेकर विस्तारपूर्वक संवाद किया. उन्होंने संकल्प जताया कि अगले 10 वर्षों में जेवर देश के सबसे विकसित क्षेत्रों में शुमार होगा और अब पूरी दुनिया यहां की प्रगति देखेगी. उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अप्रैल 2025 से संचालित हो जाएगा जिसका पीएम मोदी के हाथों शुभारंभ होगा.

उन्होंने कहा कि जहां कभी जमीन के लिए गोलियां चलती थीं आज वहां किसानों के सहयोग से देश का सबसे बड़े एयरपोर्ट का सपना साकार हुआ है. इतना ही नहीं, यहां 5 टर्मिनल वाले एयरपोर्ट के साथ ही एमआरओ के रूप में विमानों के रखरखाव, मेंटिनेंस व ओवरहॉलिंग का वैश्विक ठिकाना बनेगा. उनके अनुसार, वर्ष 2040 तक जेवर एयरपोर्ट की वार्षिक क्षमता 70 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता तक पहुंच जाएगी और जेवर एयरपोर्ट को उत्तम कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल से जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें:-   मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट पलटी, 12 लोगों की मौत, 100 लोगों को बचाया गया सुरक्षित

फैसला सुन योगी-योगी और जय श्रीराम के लगे नारे

सीएम योगी के इन सभी फैसलों को सुनकर किसानों ने योगी-योगी और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए दिल से दुआ की कि उत्तर प्रदेश की प्रगति को अनवरत बनाए रखने के लिए योगी सरकार की सत्ता सदा कायम रहे.

 जेवर-नोएडा की समस्याओं का निराकरण चुटकियों में कर दिया

सीएम योगी के फैसले से प्रभावित किसानों ने कहा कि यह सीएम योगी ही हैं जिन्होंने वर्षों से जारी जेवर व नोएडा की समस्याओं का निराकरण चुटकियों में कर दिया. उनके फैसलों में उनके नैतिक बल की झलक दिखती है जो चुटकियों में बड़े से बड़ी समस्या का हल निकालने में सक्षम हैं. उनका विजन और मिशन क्लियर है और यही कारण है कि प्रदेश के भविष्य की बागडोर उनके हाथों में सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें:-Aaj Ka mausam: ठंड से जमेगा हाथ! श्रीनगर में माइनस में तापमान, पंजाब हरियाणा का मत पूछो हाल, मौसम पर IMD का अलर्ट

 सीएम योगी विकास के लिए किसानों के हितों से समझौता नहीं करते

जेवर के किसानों ने माना कि अब तक मात्र दो वर्षों में 1334 हेक्टयर यानी लगभग 3300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण बिना किसी विवाद के संपन्न हुआ. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि सीएम योगी विकास के लिए किसानों के हितों से समझौता नहीं करते. सभी किसानों ने सीएम योगी के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जमीन अधिग्रहण, विस्थापन, रोजगार और क्षेत्रीय प्रश्रय जैसे विषयों पर की जा रही तत्परतापूर्वक कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है.

सीएम योगी के फैसले को लेकर किसानों की प्रतिक्रिया 

जेवर के गांव आकलपुर से आए किसान ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम योगी हमारी सभी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. उन्होंने हमारी सभी समस्याओं को हल कर दिया है और हमारे बेहतर भविष्य के सपने को साकार किया है. किसान ओम प्रकाश शर्मा ने कहा सीएम योगी प्रदेश को विकास के सच्चे प्रतिमानों की ओर अग्रसर कर रहे हैं. उनकी सरकार उत्तर प्रदेश की निर्बाध प्रगति को बनाए रखने के लिए जरूरी है.

सीएम योगी के फैसले ने भर दी किसानों की झोली 

वहीं किसान बलवीर सिंह ने कहा सीएम योगी विकास के साथ ही अन्नदाता किसानों के हितों की रक्षा भी करना जानते हैं. उनकी नीतियों के कारण आज जेवर एयरपोर्ट का विकास निर्बाध तरीके से हमारे हितों को सुरक्षित करते हुए हो रहा है. किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर त्यागी ने कहा सीएम योगी पूरे देश ही नहीं विश्व में अपने काम के कारण विख्यात हैं. उनके फैसले ने आज किसानों की झोली भर दी हैं. हमारी सारी आशाएं पूरी हुईं और झोली भर गई है.

योगी जैसा सीएम अब दोबारा यूपी को नहीं मिलेगा

जेवर के किसान सुशील शर्मा ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तर्ज पर किसानों को मुआवजा मिले और नोएडा की तर्ज पर ही सुविधाएं मिले, इस बात को सीएम योगी ने पूरा कर दिया. किसान हरकेश चौहान ने कहा हमारी सारी आशंकाएं दूर हुईं और इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आभार के पात्र हैं. हमारी एक-एक मांग को सुना गया और सभी शर्तों को मंजूर किया और मुआवजा पहले से ही बढ़ा दिया. किसान मृणाल ने कहा योगी जैसा सीएम अब दोबारा उत्तर प्रदेश को नहीं मिलेगा. उनका विजन और मिशन क्लियर है जो कि प्रदेश के विकास, जनता के कल्याण और किसानों के हित में है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top