All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar Business Connect: बिहार को मिले रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, अडानी समेत कौन-कौन सी कंपनियां आईं?

Bihar Business Connect 2024: बिहार बिजनेस कनेक्ट में इस साल (2024) इन्वेस्टर्स के साथ कुल 1,80,000 करोड़ का एमओयू (MOU) साइन किया गया है. ये आंकड़ा बीते साल से तीन गुणा ज्यादा है. दो दिवसीय आयोजन का आज (शुक्रवार) दूसरा दिन था. पिछले साल (2023) के इन्वेस्टर्स समिट में कुल 53,500 करोड़ का एमओयू साइन हुआ था.

ये भी पढ़ें:-55th GST Council Meeting: GST काउंसिल की 55वीं बैठक शुरू, हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

बिहार निवेशक सम्मेलन के दूसरे संस्करण में सन पेट्रोकेमिकल्स और अदाणी समूह सहित विभिन्न औद्योगिक घरानों से रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. निवेश प्रस्तावों की घोषणा करते हुए उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. राज्य सरकार आने वाले समय में बिहार को देश में निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

नीतीश मिश्रा बोले- यह बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि

सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों का नीतीश मिश्रा ने आभार जताया. कहा, “राज्य लगातार आगे बढ़ रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में देश का प्रमुख वृद्धि इंजन बनने की क्षमता है. हमने इस मौके पर राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में 1.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं. यह बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.”

ये भी पढ़ें:-ई-वाॅलेट्स के जरिए इस्तेमाल कर सकेंगे पीएफ क्लेम के पैसे, जानें कब से मिल सकती है ये सुविधा?

नीतीश मिश्रा ने आगे कहा, “हमारे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में हम ‘विकसित बिहार’ के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि बिहार आगे बढ़ रहा है. हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं.”

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में शिरकत करनी थी लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो पाए. सम्मेलन के दौरान बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा.

बिहार में कौन कंपनी कितना करेगी निवेश?

सन पेट्रोकेमिकल्स, पंप हाइड्रो और सोलर प्लांट सहित अक्षय ऊर्जा में 36,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. अदाणी समूह अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है. इसके अलावा, समूह ने सीमेंट क्षमता के विस्तार के साथ-साथ गोदाम तथा लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में भी निवेश की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें:-मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट पलटी, 12 लोगों की मौत, 100 लोगों को बचाया गया सुरक्षित

‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 में एनएचपीसी ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए 5,500 करोड़ रुपये, एसएलएमजी बेवरेजेज ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए 3,000 करोड़ रुपये, श्री सीमेंट्स ने सामान्य विनिर्माण श्रेणी में 800 करोड़ रुपये और हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए 300 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top