All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Bank Holiday: क्रिसमस के लिए 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI ने किन राज्यों को दी है छुट्टी

Bank Holiday: नया साल आने में 10 दिन से कम समय बचा है। लेकिन इन 10 दिनों में बैंक आठ दिन बंद रहने वाले हैं।   क्रिसमस के कारण बैंक 5 दिन बंद रहने वाले हैं। इस हफ्ते में बैंक अलग- अलग राज्यों में बैंक क्रिसमस के कारण पांच दिन बंद रहने वाले हैं। यहां जानें RBI ने कब-कब दी बैंकों को छुट्टी। यहां बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी गई है।

ये भी पढ़ें:- दिल्लीवालों सावधान! अंधेरे में समाएगी दिल्ली, UP-बिहार में छाएगा कोहरा, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

दिसंबर 2024 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

क्रिसमस के हफ्ते में पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

24 दिसंबर (मंगलवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कोहिमा, आईजॉल में बंद रहेंगे बैंक।

25 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस के नेशनल हॉलिडे के कारण सभी राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।

26 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस के कारण कुछ राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।

27 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस के कारण कुछ राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।

28 दिसंबर (शनिवार): चौथा शनिवार

29 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

ये भी पढ़ें:- नमो भारत में सफर होगा सस्‍ता, ऐसे खरीदें टिकट और पाएं 10 फीसदी डिस्‍काउंट

क्रिसमस पर हफ्तेभर रहेगी छुट्टी

भारत में क्रिसमस बड़े जोश और खुशी के साथ मनाया जाता है। हर साल 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मदिन पर ये त्योहार मनाया जाता है। लोग चर्च जाकर प्रार्थना करते हैं, क्रिसमस ट्री सजाते हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं। घरों में केक बनाया जाता है और लाइट्स से सजावट की जाती है। गोवा और पूर्वोत्तर राज्यों में इसकी रौनक देखने लायक होती है। क्रिसमस सिर्फ ईसाई समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि हर धर्म के लोग इसे पूरे दिल से मनाते हैं। यह त्योहार प्यार और एकता का संदेश देता है।

नए साल से पहले 30 और 31 दिसंबर को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

30 दिसंबर (सोमवार): यू किआंग नांगबाह के कारण शिलॉन्ग में बंद रहेंगे बैंक।

31 दिसंबर (मंगलवार): न्यू ईयर ईव (कुछ राज्यों में लोकल छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे)

ये भी पढ़ें:- PM Surya Ghar Yojna: 300 यूनिट फ्री बिजली, 40% तक सब्सिडी, देश में हिट है ये स्कीम

RBI की लिस्ट

दिसंबर 20243121819242526273031
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
रांची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद – तेलंगाना

RBI ने बताया छुट्टी का कारण

छुट्टी का कारणदिन
सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व3
पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा12
यू सोसो थाम की पुण्यतिथि18
गोवा मुक्ति दिवस19
क्रिसमस की पूर्व संध्या24
क्रिसमस25
क्रिसमस उत्सव26
क्रिसमस उत्सव27
यू किआंग नांगबाह30
नव वर्ष की पूर्व संध्या/लोसूंग/नामसूंग31

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top