मेटा ने घोषणा की है कि 1 जनवरी, 2025 से WhatsApp उन Android फोन पर काम नहीं करेगा जो KitKat या उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. कंपनी नियमित रूप से अपडेट जारी करती है ताकि WhatsApp नए तकनीकों के साथ काम करता रहे और सुरक्षित और सही तरीके से चलता रहे. आइए बताते हैं किन स्मार्टफोन्स में व्हाट्सएप 1 जनवरी से काम करना बंद देगा…
ये भी पढ़ें:- दिल्लीवालों सावधान! अंधेरे में समाएगी दिल्ली, UP-बिहार में छाएगा कोहरा, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
पुराने वर्जन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप
एंड्रॉइड किटकैट साल 2013 में आया था, लेकिन अब ज्यादातर फोन में उससे नए वर्जन इस्तेमाल होते हैं. इसलिए मेटा ने फैसला किया है कि 1 जनवरी, 2025 से WhatsApp उन फोन पर काम नहीं करेगा जो किटकैट या उससे पुराने वर्जन पर चलते हैं. कंपनी का कहना है कि पुराने वर्जन में नए अपडेट्स को सही से चलाने में दिक्कत आती है, जिससे फोन की सुरक्षा और उसके काम करने के तरीके पर असर पड़ता है. जब WhatsApp इन फोन पर काम करना बंद कर देगा, तो इन फोन पर WhatsApp के लिए कोई भी अपडेट, समस्याओं का समाधान या सुरक्षा सुधार नहीं आएगा.
ये भी पढ़ें:- Bank Holiday: क्रिसमस के लिए 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI ने किन राज्यों को दी है छुट्टी
लिस्ट में सैमसंग, एलजी के फोन्स
इस फैसले से कई पुराने फोन प्रभावित होंगे, जिनमें सैमसंग, एलजी और सोनी जैसी बड़ी कंपनियों के भी कुछ पुराने मॉडल शामिल हैं. इन फोन को 10 साल से ज्यादा समय हो गया है. यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपने फोन में एंड्रॉइड का नया वर्जन अपडेट करें ताकि वे WhatsApp का इस्तेमाल कर सकें. यहां उन एंड्रॉइड फोन की पूरी लिस्ट है जिन पर कुछ दिनों बाद WhatsApp काम नहीं करेगा.
Samsung: Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3, Galaxy S4 Mini
Motorola: Moto G (1st Gen), Razr HD, Moto E 2014
HTC: One X, One X+, Desire 500, Desire 601
LG: Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, L90
Sony: Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia V
यह पहली बार नहीं है जब मेटा ने पुराने फोन पर WhatsApp बंद किया है. कंपनी हमेशा यह देखती है कि WhatsApp नए-नए बदलावों के साथ काम करता रहे और सुरक्षित रहे. इसीलिए उन्होंने पहले भी पुराने iOS फोन और पुराने एंड्रॉइड वर्जन पर WhatsApp बंद कर दिया था.
इन iPhones में नहीं चलेगा व्हाट्सएप
WhatsApp ने कहा है कि 2025 से वो पुराने iOS वाले फोन पर काम नहीं करेगा. 5 मई के बाद, अगर आपके फोन में iOS 15.1 से पुराना वर्जन है तो आप WhatsApp इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि अभी तो WhatsApp iOS 12 और उसके बाद के वर्जन को सपोर्ट करता है, लेकिन अब iOS 15.1 से कम वाले फोन पर WhatsApp काम नहीं करेगा. WhatsApp ने यूजर्स को 5 महीने का समय दिया है ताकि वे अपने फोन को अपडेट कर सकें.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली: महिला सम्मान योजना का आज से होगा रजिस्ट्रेशन शुरू, ये सभी डॉक्यूमेंट्स जरूरी
इस अपडेट से सबसे ज्यादा असर iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे पुराने फोन पर पड़ेगा, क्योंकि इन फोन में iOS 12.5.7 से ज्यादा का वर्जन नहीं लग सकता. ये फोन काफी पुराने हो चुके हैं और बहुत कम लोग इन फोन पर WhatsApp इस्तेमाल करते हैं. अगर आपके पास नया iPhone है, लेकिन उसमें पुराना iOS वर्जन है तो आपको जल्दी से उसे अपडेट कर लेना चाहिए, नहीं तो WhatsApp काम नहीं करेगा.