Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में मंगलवार को तेजी दर्ज हो रही थी, हालांकि, अंतररराष्ट्रीय बाजार के तर्ज पर बाजार अभी थोड़ा दायरे में ही कारोबार कर रहे हैं, खासकर सोना. ग्लोबल मार्केट में सोना $2,630 के ऊपर था. MCX (मल्टी कमोडटी एक्सचेंज) पर सोना 76,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब था. MCX पर चांदी 89,300 रुपये के ऊपर थी. दरअसल, डॉलर इंडेक्स में फिर से मजबूती दिख रही है, ये 108 के ऊपर आ गया है. और छुट्टियों के कारण ट्रेडिंग वॉल्यूम में कमी भी दिख रही है.
ये भी पढ़ें:-‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म, अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा में फेल हुए बच्चों को नहीं किया जाएगा पास
MCX पर सुबह 09:45 के आसपास सोना वायदा 133 रुपये की तेजी के साथ 76,277 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 76,144 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी वायदा बाजार में 172 रुपये की तेजी दर्ज कर रही थी और 89,290 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर दिखी, ये कल 89,118 रुपये पर बंद हुई थी.
ये भी पढ़ें:- Tax Saving Tips: नए साल में कोई नहीं वसूल पाएगा आपसे टैक्स! बस इतनी सी करनी है प्लानिंग- आपका CA भी होगा खुश
सोने-चांदी का क्या है भाव?
अगर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव की बात करें तो मजबूत वैश्विक रुख के बाद स्टॉकिस्टों और निवेशकों की लिवाली से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 570 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. शुक्रवार को सोने की कीमत 78,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने से चांदी 1,850 रुपये उछलकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 88,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
ये भी पढ़ें:- लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड दे रहा है HDFC बैंक, यहां जानिये ऑफर और फायदे समेत पूरी डिटेल्स
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी सोमवार को 570 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. शुक्रवार को पिछले सत्र में यह 77,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. कारोबारियों ने कहा कि चालू शादी-ब्याह के मौसम के लिए स्टॉकिस्टों और आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी को समर्थन मिला.