All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्‍ली-NCR में अभी नहीं थमेगी बारिश, पंजाब-हिमाचल सहित 7 राज्‍यों पर IMD का अपडेट, क्रिसमस पर वेदर भी जान लें

cold_increasing

Christmas Day Weather: आज क्रिसमस के दिन दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना नहीं है लेकिन पंजाब सहित हिमाचल-उत्‍तराखंड के क्षेत्रों में आज बादल बरस सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश उत्‍तर भारत को कुछ और दिन सराबोर करने वाली है.

ये भी पढ़ें:- Bank Holiday: क्रिसमस के लिए 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI ने किन राज्यों को दी है छुट्टी

Christmas Day Weather: देश की राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर रीजन में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे प्रदूषण के स्‍तर में कुछ गिरावट जरूर देखने को मिली. कुछ ऐसी ही स्थिति पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान के कुछ क्षेत्र व हिमाचल- उत्‍तराखंड में भी देखने को मिली. जम्‍मू-कश्‍मीर में हो रही बर्फबारी और दूसरी तरफ वेस्‍टने डिस्‍टर्बेंस के चलते उत्‍तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश का असर देखने को मिला. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को क्रिसमस डे पर दिल्‍ली में बारिश की कोई संभवना नहीं है. हालांकि गुरुवार शाम से एक बार फिर राजधानी में राहत भरी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ठंड बढ़ने के भी आसार जताए जा रहे हैं.

आज यानी क्रिसमस के दिन दिल्‍ली में मौसम साफ रहेगा. कुछ इलाकों में कोहरा रहने की संभावना है. बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर की रात से फिर से बूंदाबांदी होगी. फिर 27 दिसंबर को हल्‍की बारिश हो सकती है. इस दौरान राजधानी में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना जताई जा रही है. इसी तर्ज पर 28 दिसंबर को भी हल्की बारिश हो सकती है. 29 दिसंबर से मौसम साफ होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली: महिला सम्मान योजना का आज से होगा रजिस्ट्रेशन शुरू, ये सभी डॉक्यूमेंट्स जरूरी

वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस से बादल मेहरबान
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस जम्मू-कश्मीर और आसपास के हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखी जा रही है. दक्षिण पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बनी हुई है. 27 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- Republic Day Parade से दिल्ली फिर बाहर, जानिए कैसे होता 26 जनवरी की झांकियों का सिलेक्शन?

इन राज्‍यों में होगी बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर ऐसा हो सकता है. उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़ और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top