All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर बड़ी एयर स्ट्राइक, 25-30 लोगों के मरने की खबर

Pakistan Air Strike: मंगलवार को पाकिस्तान ने पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान पर बड़ा हवाई हमला किया है. बताया जा रहा है कि देर रात की गई एयर स्ट्राइक में दर्जनों की तादाद में लोगों के मरने की खबर है. साथ ही कई अहम ठिकाने भी इस हमले में तबाह हो गए हैं. 

Pakistan’s Air strike on Afghanistan: पाकिस्तान ने मंगलवार को पड़ोसी अफगानिस्तान में तालिबान के कई ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए. बताया जा रहा है कि इस हमले में लगभग 25-30 लोगों मारे गए हैं. साथ ही तालिबान के कई ट्रेनिंग सेंटर्स पर भी तबाह कर दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हमले पाकिस्तान की सीमा से लगे पक्तिका राज्य के एक पहाड़ी इलाके में किए गए. खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 24 दिसंबर की रात को हुए हमलों में लमान समेत सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों के भी मारे जाने की खबर है. 

ये भी पढ़ें:-  Pakistan News: पाकिस्तान का चौधरी बनना अमेरिका को नहीं आया रास, बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर लगाया प्रतिबंध

अफगानिस्तान ने बदला लेने की खाई कमस

स्थानीय सूत्रों का दावा है कि बमबारी के लिए पाकिस्तानी जेट जिम्मेदार थे. रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि बरमाल में मुर्ग बाज़ार गांव नष्ट हो गया, जिससे मौजूदा मानवीय संकट और बढ़ गया. हवाई हमलों में बड़ी तादाद में नागरिक हताहत हुए और बड़ी तबाही भी देखने को मिली है. जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया. तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बरमाल, पक्तिका पर हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है. मंत्रालय ने कहा कि अपनी जमीन और संप्रभुता की रक्षा करना उनका हक है और हमले की निंदा करते हुए दावा किया कि टार्गेट किए गए लोगों में ‘वज़ीरिस्तानी शरणार्थी’ भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें:-  जाते-जाते बाइडेन ने उठाया खास कदम, भारत को होगा बड़ा फायदा

कहां पर किया पाकिस्तान ने हमला

हालांकि पाकिस्तानी अफसरों ने आधिकारिक तौर पर हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है लेकिन सेना के करीबी सुरक्षा सूत्रों ने सुझाव दिया कि हमला सीमा के पास तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था. यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है, खासकर अफगानिस्तान में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मौजूदगी के मद्देनजर यह हमला किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाल के महीनों में पाकिस्तानी फोर्सेज़ पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं, पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है.

25-30 लोगों की मौत

तालिबान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारज़मी ने पाकिस्तानी दावों का खंडन किया और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि हवाई हमले में ‘नागरिक लोग, ज्यादातर वज़ीरिस्तानी शरणार्थी’ मारे गए थे. ख्वारज़मी ने कहा कि हमले में ‘कई बच्चे और अन्य नागरिक शहीद और घायल हुए’, हालांकि हताहतों की कोई आधिकारिक संख्या मौजूद नहीं कराई गई. सूत्रों ने बताया कि महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 25-30 लाशें बरामद की गई हैं. इसके अलावा भी लोगों की तलाश जारी है. 

ये भी पढ़ें:-  Justin Trudeau To Resign: ट्रूडो की जाकर रहेगी कुर्सी! पहले डिप्टी PM का इस्तीफा अब ‘पक्के यार’ ने दे दिया दगा

जिनपर हमला वो कौन हैं?

वज़ीरिस्तानी शरणार्थी वे नागरिक हैं जो पाकिस्तान के कबायली इलाकों में सैन्य अभियानों के कारण विस्थापित हुए थे. हालांकि पाकिस्तान का कहना है कि कई टीटीपी कमांडर और लड़ाके अफगानिस्तान भाग गए हैं, जहां उन्हें कथित तौर पर सरहदी राज्यों में अफगान तालिबान के ज़रिए संरक्षित किया जा रहा है. अफगानिस्तान में टीटीपी आतंकवादियों की वर्तमान मौजूदगी की वजह से पिछले कुछ समय से पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच तनाव बना हुआ है. जहां पाकिस्तान अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाता है, वहीं तालिबान का कहना है कि वह समूह के साथ सहयोग नहीं कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top