All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

50MP कैमरा और 5500mAh बड़ी बैटरी वाले Vivo Y29 5G स्मार्टफोन की भारत में एंट्री, जानें कीमत व सारी खासियतें

Vivo Y29 5G Launched: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo Y29 5G कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और यह ग्लेशियर ब्लू, टाइटेनियम गोल्ड और डायमंड ब्लैक कलर में आता है। वीवो वाई29 5जी भारत में 20000 रुपये से कम में SGS और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। वीवो वाई29 5जी हैंडसेट में 5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की कीमत व फीचर्स की सारी खूबियां…

ये भी पढ़ें:- OnePlus 13: जनवरी की इस तारीख को लॉन्‍च हो रहा नया हैंडसेट, भारत में क‍ितनी होगी कीमत? जान‍िये

Vivo Y29 5G Price

वीवो वाई29 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 13,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,499 रुपये, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 18,999 रुपये में आता है।

वीवो के इस स्मार्टफोन को SBI Card, IDFC First Bank, Yes Bank, Bank Of Baroda समेत कई दूसरे पार्टनर बैंक कार्ड के साथ 1500 रुपये तक के कैशबैक पर लिया जा सकता है। यह फोन V-Shield डिवाइस प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिवाइस को ग्लेशियर ब्लू, टाइटेनियम गोल्ड और डायमंड ब्लैक के साथ लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- Nokia C32 5G: ₹4999 में 75Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी वाला धांसू फ़ोन

Vivo Y29 5G Specifications

वीवो वाई29 5जी स्मार्टफोन स्लीक और शानदार डिजाइन के साथ आता है। हैंडसेट की मोटाई 8.1mm और वजन 198 ग्राम है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है जो 44W FlashCharge सपोर्ट करती है। वीवो के इस स्मार्टफोन में 8GB तक इनबिल्ट रैम के साथ 8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।

Vivo Y29 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन में मल्टीटास्किंग, गेमिंग या स्ट्रीमिंग जैसे काम एक साथ आसानी से हो जाएंगे। डिवाइस को मिलिट्री ग्रेड रेजिस्टेंस और SGS सर्टिफिकेशन के साथ उपलब्ध कराया गया है। यह हैंडसेट IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है।

ये भी पढ़ें:- मोटोरोला का धमाल! 6000mAh तक बैटरी वाले Moto G15, Moto G15 Power से उठा पर्दा, कम दाम में 256GB तक स्टोरेज

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y29 5G स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। कैमरा AI Night Mode सपोर्ट करता है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीवो के इस हैंडसेट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन को ब्राइट सनलाइट में इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top