All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

2025 में ये टॉप 10 शेयर हो सकते हैं निवेश के बेहतर विकल्पः मोतीलाल ओसवाल

मोतीलाल ओसवाल आईटी, हेल्थकेयर, BFSI, इंडस्ट्रियल्स, रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों और कैपिटल मार्केट्स, EMS, डिजिटल ई-कॉमर्स व होटल आदि थीम को लेकर ‘ओवरवेट’ है। ब्रोकरेज फर्म के टॉप 10 स्टॉक पिक में यह आउटलुक नजर आता है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, इन स्टॉक में शानदार रिटर्न मिलने की संभावना है, लिहाजा आने वाले साल में यह निवेश का बेहतर अवसर हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- 26 दिसंबर को खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹14, दांव लगाने के लिए मिलेंगे ₹44.80 करोड़ के फ्रेश शेयर

1. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank): इस बैंक के शेयरों में लगातार मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है। कंपनी ने इसके लिए टारगेट प्राइस 1,550 रुपये रखा है और यह 1,298.95 रुपये के करेंट मार्केट प्राइस से 19.4 पर्सेंट ज्यादा है। बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2022 से 2024 के दौरान अपने लोन पोर्टफोलियो में 17% सीएजीआर की दर से ग्रोथ हासिल की है। ब्रोकरेज फर्म ने बैंक के शेयरों के लिए ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है।

2. एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies): एचसीएल टेक्नोलॉजीज का टारगेट प्राइस 2,300 रुपये है, जो कंपनी के करेंट मार्केट प्राइस (1892.05 रुपये) से 21.6 पर्सेंट ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म को इस आईटी कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है।

3. लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Ltd): लार्सन एंड टुब्रो का टारगेट प्राइस 4,300 रुपये है जो 24 दिसंबर के करेंट मार्केट प्राइस 3,633 रुपये से 18.3 पर्सेंट ज्यादा है। कंपनी की शानदार ग्रोथ और इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो में विस्तार की वजह से यह 2025 में निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- Google बदलेगा Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी का फ्यूचर, आबाद करेगा या करेगा बर्बाद?

4. जोमैटो लिमिटेड (Zomato Ltd): जोमैटो का 330 रुपये का टारगेट प्राइस 24 दिसंबर के क्लोजिंग प्राइस 274.50 रुपये के मुकाबले 20.2 पर्सेंट ज्यादा है। फूड डिलीवरी, ग्रोसरी आदि सेगमेंट में भविष्य में कंपनी के लिए जबरदस्त संभावनाएं हैं।

5. निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी (NAM India): कंपनी के लिए टारगेट प्राइस 900 रुपये रखा गया है, जो 753 रुपये के करेंट मार्केट प्राइस सेस 19.6 पर्सेंट ज्यादा है। मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी के शेयरों को ‘बाय’ रेटिंग दी है, जो इक्विटी सेगमेंट में कंपनी के मजबूत मार्केट शेयर की तरफ इशारा करता है।

6. मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma): कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 3,140 करोड़ रुपये रखा गया है, जो इसके करेंट मार्केट प्राइस 2,909 से 8 पर्सेंट ज्यादा है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने शानदार नतीजे पेश किए हैं और उसके कंज्यूमर और एक्सपोर्ट बिजनेस में मजबूत ग्रोथ दिख रही है।

ये भी पढ़ें:- Stock Market Christmas Holidays 2024: दुनियाभर के शेयर बाजार बंद, NSE-BSE पर भी आज नहीं कर पाएंगे ट्रेडिंग

7. लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels): कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 190 रुपये रखा गया है, जो 151.25 रुपये के करेंट मार्केट प्राइस से 25.5 पर्सेंट ज्यादा है। मोतीलाल ओसवाल ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है, जो कंपनी की ग्रोथ को लेकर ब्रोकरेज फर्म के भरोसे को दिखाता है।

8. पॉलीकैब इंडिया (Polycab India): कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में अहम खिलाड़ी है और इसका टारगेट प्राइस 8,340 करोड़ रुपये है, जो करेंट मार्केट प्राइस 7,077 रुपये से 17.8 पर्सेंट ज्यादा है। मोतीलाल ओसवाल ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है।

9. मैक्रोटेक डिवेलपर्स (Macrotech Developers): रियल एस्टेट कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 1,770 रुपये है, जो करेंट मार्केट प्राइस 1,397 रुपये से 26.7 पर्सेंट ज्यादा है। मॉनसून सीजन सुस्त रहने के बावजूद मैक्रोटेक ने मजबूत ग्रोथ दर्ज की है।

10. सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technology): कंपनी के लिए टारगेट प्राइस 750 रुपये है, जो 599.50 रुपये के करेंट मार्केट प्राइस से 25.2 पर्सेंट ज्यादा है। कंपनी के पास 4,800 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है, जो उसकी ग्रोथ को दर्शाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top