Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी की गिरफ्तारी की आशंका जताई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आतिशी को फर्जी केस में गिरफ्तार करने का प्लान है. साथ ही आम आदमी पार्टी के नेताओं पर रेड पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें:- Delhi Elections: अरविंद केजरीवाल का एक और चुनावी एलान, दलित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल को एक बड़ा डर सता रहा है. वह डर है आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं के घर रेड और उनकी गिरफ्तारी की. जी हां, अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आशंका जताई कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं के घर रेड पड़ सकती है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी केस में फंसाकर गिरफ्तार करने का भी प्लान है.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर यह आशंका जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है. उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी. आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूंगा.’
ये भी पढ़ें:- Delhi: ’60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा’, अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च की संजीवनी स्कीम
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने ऐसे वक्त में यह आशंका जाहिर की है, जब दिल्ली सरकार की ओर से शुरू की गई महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर बवाल हो गया है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने अलग-अलग पब्लिक नोटिस जारी कर कहा है कि दिल्ली में अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं है. ऐसे में कोई भी नागरिक अपनी निजी जानकारी किसी व्यक्ति के साथ साझा न करे.
यह पूरा मामला दिल्ली में तीन दिन पहले महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाने के बाद हुआ है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से इस योजना के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी की सरकार केंद्र शासित प्रदेश की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये की सहायता करेगी. इसके साथ ही दिल्ली में आप की दोबारा सरकार बनने के साथ इस योजना के तहत सहायता राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:- NCR की सड़कों से हटे 2000 CNG ऑटो रिक्शा, ये हैं 3 अहम वजह
अब दिल्ली के महिला और बाल कल्याण विभाग ने पब्लिक नोटिस में कहा है कि सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी नोटिस जारी कर संजीवनी योजना को लेकर कहा है कि अभी यह योजना लागू नहीं है. इसे लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. दिल्ली में अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.