Singer Kanika Kapoor Second Marriage: भारत के कई सिंगर ऐसे हैं, जिनके गाने सालों से लोगों से दिलों पर राज कर रहे हैं. इसी लिस्ट में एक ऐसी सिंगर का नाम भी है जिनकी 18 साल की उम्र में शादी हो गई थी. लेकिन शादी के कुछ साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. 43 की उम्र में ये सिंगर दोबारा दुल्हनिया बनी. उन्होंने बिजनेसमैन से शादी की. आइए जानते हैं इनका नाम.
01
हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं उनका नाम है कनिका कपूर. बेबी डॉल और चिटिया कलाईया वे जैसे कई सुपरहिट गानों को वो आवाज दे चुकी हैं. उनकी पहली शादी 1988 में 18 साल उम्र में राज चंद्रलोक से हुई थी. 2012 में दोनों अलग हो गए. कनिका के 3 बच्चे हैं. इनका नाम आयाना, समारा और युवराज है.
02
तलाक के कई साल बाद कनिका कपूर ने एक बार फिर शादी का फैसला लिया. साल 2022 में उन्होंने बिजनेसमैन गौतम हाथीरमानी से शादी की. बहुत से लोगों ने उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया. लेकिन कनिका ने वही किया जो वो करना चाहती हैं.
03
सिंगर ने दूसरी शादी 2022 में भारत नहीं लंदन में की थी. शादी के सारे फंक्शन धूमधाम से हुए. कनिका ने सभी इवेंट्स की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी. शादी के लिए भी उन्होंने पेस्टल ऑउटफिट चुना था.
04
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कनिका कपूर ने बताया था कि गौतम के साथ उनकी दोस्ती 15 साल से थी. दोनों ने काफी वक्त एक साथ बिताने के बाद शादी का फैसला लिया.
05
साल 2014 में कनिका कपूर ने पहली बार गौतम में शादी के लिए पूछा था. लेकिन उन्हें लगा कि सिंगर मजाक कर रही हैं. इसके बाद 2020 में कनिका कपूर ने दोबारा शादी के लिए पूछा और इसके 2 साल बाद उनकी शादी हुई.