दिसंबर सीरीज एक्सपायरी के दिन बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ. 21 महीने बाद बाजार लगातार तीसरे सीरीज में गिरावट देखने को मिली. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुए. ऑटो, फार्मा, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. FMCG, मेटल, बैंकिंग इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपया आज निचले स्तरों पर बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोरी के साथ 85.26 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें:-कन्फर्म हो गया, सही नहीं सारे म्यूचुअल फंड! आपने भी लगा रखा है पैसा तो जान लें ये ‘कड़वा सच’
पिछले 3 सीरीज के दौरान बाजार 10% गिरकर बंद हुआ. जून 2022 के बाद बाजार की यह सबसे बड़ी गिरावट है. निफ्टी ने आज भी 23,840 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना किया.
ये भी पढ़ें:- IRCTC की वेबसाइट और ऐप इस कारण हुए डाउन, यूजर्स नहीं बुक कर पा रहे ट्रेन टिकट, कस्टमर केयर नंबर जारी
किस स्तर पर बंद हुआ बाजार
गुरुवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 78,472 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 23 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 23,750 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 68 अंकों की बढ़त के साथ 57,126 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 62 अंक गिरकर 51,171 के स्तर पर बंद हुआ.
आज किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
अदाणी ग्रुप स्टॉक्स आज बढ़त के साथ बंद हुए. Adani Ports 5% की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी के सबसे तेजी वाले स्टॉक्स में शामिल रहा. दिसंबर बिक्री आंकड़े जारी होने से ठीक पहले ऑटो स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. Bajaj Auto, Maruti Suzuki, M&M में सबसे ज्यादा तेजी दिखी. NTPC से ₹765 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद BPCL हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ.
ये भी पढ़ें:- आपकी कितनी इनकम पर लगेगा टैक्स? बिना किसी की सहायता के ऐसे करें कैलकुलेट
FMCG स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में Titan, Asian Paints और Nestle का नाम रहा. 3,200 नए स्टोर खोलने के एलान के बाद Ola Electric दिन के ऊपरी स्तर से 7% फिसलकर बंद हुआ. NALCO भी आज 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Mobikwik में आज भी तेजी दिखी. इस स्टॉक में आज ₹232 करोड़ की ब्लॉक डील हुई है.
ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana 19th Installment: जल्द खत्म होगा इंतजार! इन किसानों के अकाउंट में नहीं आएंगे पैसे
एक महीने के लॉक-इन पीरियड खत्म होने की बाद NTPC Green आज 5% गिरकर बंद हुआ. Ciegall में आज 4% की बढ़त दिखी. कंपनी ने NHAI के प्रोजेक्ट के लिए ₹981 करोड़ का करार किया है. हैदराबाद वॉटर सप्लाई के लिए 215.08 करोड़ रुपये के LoA के बाद Ramky Infra 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Panacea Biotec 4% की बढ़त के साथ बंद हुआ.