Salman Khan Best Cameos: सलमान खान… हिंदी सिनेमा का वो नाम, जिसने न जाने कितने स्टार्स की किस्मत बदल दी. उनके फैंस की संख्या लाखों-करोड़ों में है और उनके काम ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. ‘मैंने प्यार किया’, ‘करण अर्जुन’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘टाइगर’ जैसी फिल्मों में उनकी दमदार भूमिकाएं आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. लेकिन कई हिट फिल्मों में उनके कुछ छोटे-छोटे रोल यानी कैमियो ऐसे भी हैं, जो बेहद खास और यादगार रहे, जिनको आज तक कोई नजरअंदाज नहीं कर पाया है. क्या आपने भी नोटिस किए?
Baby John
1/8
हाल ही में क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज हुई वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बेबी जॉन’ में सबसे ज्यादा सलमान खान के कैमियो ने लाइमलाइट बटोरी. उनकी एंट्री के वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे, जिसको लेकर फैंस ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. खबरों की मानें तो उन्होंने इस कैमियो के लिए कोई चार्ज भी नहीं लिया. एटली ने बताया कि उन्होंने एक झटके में हां बोल दिया था और सेट पर सबसे पहले आ गए थे.
Singham Again
2/8
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी सलमान खान ने चुलबुल पांडे का कैमियो किया था, जिसने ज्यादा लाइमलाइट बटोरी थी. इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे शामिल थे. लेकिन उनकी एंट्री ने दर्शकों को बहुत ज्यादा उत्साहित कर दिया था. ये फिल्म इस साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, जिसने खूब कमाई की.
Pathaan
3/8
पिछले साल 2023 में बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख देने वाली शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ में भी सलमान खान ने अपने टाइगर वाले किरदार में कैमियो किया था, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ दमदार अंदाज में नजर आए. फिल्म के क्लोजिंग क्रेडिट्स में दोनों खान एक-दूसरे से बातचीत करते हुए दिखते हैं. इसमें वे कहते हैं कि वे ही आखिरी सुपरस्टार्स हैं. साथ ही सलमान, शाहरुख से अगली मिशन पर उनके साथ चलने की बात करते हैं.
Ajab Prem Ki Ghazab Kahaani
4/8
कॉमेडी फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में भी सलमान खान ने एक छोटा सा कैमियो किया था, जिसको आज तक यादगार बना हुआ है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी. फिल्म में कैटरीना का किरदार सलमान खान का जबरदस्त फैन होता है, और रणबीर कपूर का किरदार कैटरीना को इंप्रेस करने लिए खुद को सलमान का दोस्त बताता है और दोनों की मुलाकात कराता है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था.
Judwaa 2
5/8
2017 में आई वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ 1997 में आई सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ का ही रीबूट वर्जन थी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म में वरुण धवन ने डबल रोल निभाया था. लेकिन इस फिल्म में भी सलमान खान के डबल रोल ने तहलका मचा दिया था और उनका ये कैमियो फैंस को बेहद पसंद आया था. इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था.
Tees Maar Khan
6/8
इसके अलावा सलमान खान को फिल्म ‘तीस मार खां’ में एक खास गाने में देखा गया था, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ भी नजर आए थे. ये गाना एक कव्वाली सॉन्ग था, जिसका नाम ‘वल्लाह रे वल्लाह’ है, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. ये फिल्म फराह खान द्वारा निर्देशित थी और ट्विंकल खन्ना ने इसे प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अक्षय खन्ना ने भी किरदार निभाया था. आज भी सलमान खान के इस कैमियो सॉन्ग को खूब पसंद किया जाता है.
Kuch Kuch Hota Hai
7/8
1998 में आई शाहरुख खान और काजल की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में सलमान खान के कैमियो को कोई नहीं भुला सकता. फिल्म में जब राहुल (शाहरुख), अंजलि (काजल) से अपने दिल की बात करने जाता है तो उसकी शादी अमन (सलमान) से हो रही होती है. उनका गाना ‘साजन जी घर आए’ आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस गाने के बिना आज भी शादी-बारात अधूरे से लगते हैं. इस फिल्म में सलमान का कैमियो यादगार बन गया.
Dhai Akshar Prem Ke
8/8
2000 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ का निर्देशन राज कंवर ने किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चल पाई थी, लेकिन फिल्म में सलमान खान के कैमियो ने हर किसी का ध्यान खींच लिया था. फिल्म में सलमान एक ट्रक ड्राइवर की छोटा का किरदार निभाया था, जहां वो अभिषेक को अपने ट्रक में लिफ्ट देते हैं. उनका ये छोटा सा किरदार यादगार कैमियो बन गया.