Maha kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से लगने वाले महाकुंभ को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 कलर में ई-पास जारी करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। यह ई-पास अलग-अलग कैटेगरी जैसे VVIP, पुलिस, मीडिया, और जरूरी सेवाओं के लिए होंगे। इससे मेले में भीड़ और ट्रैफिक को बेहतर तरीके से संभालने में मदद मिलेगी। ई-पास सिस्टम से व्यवस्था पारदर्शी और सरल होगी, जिससे हर किसी को आसानी से सुविधाएं मिलेंगी।
योगी सरकार की इस पहल से महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित और यादगार अनुभव मिलेगा। 2025 का महाकुंभ नई टेक्नोलॉजी और योजनाओं के साथ भक्तों की यात्रा को सुगम और खास बनाने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें:- चीन वाले वायरस की इंडिया में एंट्री, भारत में मिला HMPV का पहला केस, 3 और 8 माह के 2 बच्चे पॉजिटिव
ई-पास कितने कलर में होंगे?
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कैटेगरी के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए जाएंगे। हाई कोर्ट, वीआईपी, विदेशी राजदूत, विदेशी नागरिक और अप्रवासीय भारतीयों के लिए सफेद कलर का ई-पास जारी किया जाएगा। वहीं, अखाड़ों और संस्थाओं के लिए केसरिया रंग का ई-पास जारी किया जाएगा।
इसके अलावा संस्थाओं, वेंडर, फूड कोर्ट और मिल्क बूथ के लिए पीले कलर का ई-पास होगा। जबकि मीडिया के लिए आसमानी, पुलिस बल के लिए नीला और इमरजेंसी सेवाओं के लिए लाल रंग का ई-पास जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- अदाणी समूह की हिस्सेदारी वाली Dharavi Redevelopment Project ने बदला नाम, अब कहलाएगी Navbharat Mega Developers
वह वाहन पार्किंग और अन्य इंतजाम
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश में सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। मेला प्राधिकरण द्वारा सभी सेक्टरों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वाहनों के लिए ई-पास की सिस्टम लागू की जाएगी। प्रत्येक विभाग के नोडल अधिकारी के माध्यम से वाहनों के लिए पास जारी होंगे। ई-पास सिस्टम को सुचारु रूप से चलाने के लिए उत्तर प्रदेश की नोडल आईटी संस्था ‘यूपीडेस्को’ की मदद ली जाएगी। विभागों और संस्थाओं के नोडल अधिकारी जांच करेंगे और तय किए गए कोटा के अनुसार पास को मंजूरी देंगे।
ये भी पढ़ें:- Weather update: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी भागों में बारिश, कोहरे में सिमट गई दिल्ली, मौसम की मार से कांपेगा पूरा देश
आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज
ई-पास के लिए अप्लाई करते समय आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे। इनमें व्यक्तिगत डिटेल्स, कलर्ड पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड या पैन कार्ड, गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी शामिल होगी। ई-पास प्रक्रिया के अंतर्गत अनुमोदित ई-पास को मेला पुलिस कार्यालय से ही दिया जाएगा। विभिन्न विभागों और कार्यदायी संस्थाओं के नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि ई-पास जारी करने का काम सही तरीके से हो और हर कैटेगरी के पास का सत्यापन किया जाए।