All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

8850mAh बड़ी बैटरी के साथ आया Xiaomi Pad 7, 256GB स्टोरेज के साथ 11.2 इंच बड़ी डिस्प्ले, जानें कीमत

Xiaomi Pad 7 Launched: शाओमी ने वादे के मुताबिक, भारत में अपना लेटेस्ट टैबलेट शाओमी पैड 7 लॉन्च कर दिया है। Xiaomi Pad 7 टैबलेट में 11.2 इंच 3.2k डिस्प्ले, Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 8850mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। शाओमी के इस टैब में Nano Texture Display मिलती है। जानें नए शाओमी पैड (Xiaomi Pad) की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़ें:- iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, चेक करें कीमत और खूबियां

Xiaomi Pad 7 specifications

शाओमी पैड 7 टैबलेट में 11.2 इंच (3200 x 2136 पिक्सल) बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो 144 हर्ट्ज़ तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है और HDR 10 सपोर्ट करती है। डिस्प्ले Dolby Vision, ब्लू लाइट रिडक्शन और नैनो टेक्स्चर ऑप्शन ऑफर करती है।

Xiaomi Pad 7 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Adreno 732 मौजूद है। इस टैबलेट में 8GB/12GB रैम के साथ 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलता है।

ये भी पढ़ें:- Motorola ने 6999 रुपये में लॉन्च किया ये धाकड़ स्मार्टफोन, 5200 mAh की बैटरी सहित मिलेगा शानदार गेमिंग अनुभव

शाओमी का यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 के साथ आता है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 8850mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

शाओमी के इस टैबलेट में अपर्चर एफ/2.2, PDAF के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.28 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस का डाइमेंशन 251.22×173.42×6.18mm और वजन 499 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए शाओमी के इस टैबलेट में वाई-फाई 6E 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस डसट और वाटर रेजिस्टेंट (IP52) है। इस हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, Dolby Atmos, 4 स्पीकर्स और 4 माइक्रोफोन्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:- एक बार फोन किया चार्ज और फिर कई दिनों तक आराम, लंबी बैटरी बैअकप के लिए Apple और Samsung ला रहीं नई टेक्नोलॉजी

Xiaomi Pad 7 Price

शाओमी पैड 7 टैबलेट ग्रेफाइट ग्रे, मिराज पर्पल और सेज ग्रीन कलर में आता है। डिवाइस के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 30,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले Nano Texture Display Edition को 32,999 रुपये में लिया जा सकता है।

Xiaomi Pad 7 के फोकस कीबोर्ड की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है जबकि इसके कवर की कीमत 1499 रुपये है। वहीं शाओमी फोकस पेन की कीमत 5,999 रुपये है।

यह टैबलेट बिक्री के लिए ऐमजॉन इंडिया, शाओमी की वेबसाइट और शाओमी रिटेल स्टोर्स पर 13 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 1000 रुपये डिस्काउंट मिल जाएगा। हैंडसेट पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिलती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top