All for Joomla All for Webmasters
फोटो

आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन की दिखाई झलक, समुद्र किनारे मस्ती करती आईं नजर, PHOTOS वायरल

Alia Bhatt Thailand Vacation Photos: आलिया भट्ट फैंस के साथ अपनी निजी जिदंगी की झलकियां दिखाती रहती हैं. उन्होंने अब परिवार के साथ थाईलैंड वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे करीबी लोगों के साथ नजर आ रही हैं.

01

(फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

नई दिल्ली: आलिया भट्ट ने अपने परिवार के साथ नए साल 2025 का जश्न थाईलैंड में मनाया था. एक्ट्रेस छुट्टियों की तस्वीरों को फैंस के साथ लगातार साझा कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक मनमोहक फोटो शेयर की, जिसमें वह बीच पर आराम करती नजर आईं.(फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

02

(फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बीच पर सनबाथ लेती नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आप आराम करने आए थे, लेकिन अब आप अपनी आसान सी बीच फोटो ले रहे हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

03

(फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

आलिया ने हाल में छुट्टियों की कुछ और तस्वीरें पोस्ट की थीं. तस्वीरों में वह पानी के अंदर मस्ती करती नजर आई थीं. आलिया अपनी बहन शाहीन के साथ मस्ती करते हुए और अपने खाली समय में वर्कआउट करते भी कैमरे में कैद हुईं. (फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

04

(फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ लिखा, ‘अगर आपने बीच की तस्वीर पोस्ट नहीं की, तो क्या आप छुट्टी पर गए थे? यादों के लिए धन्यवाद.’ (फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

05

(फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

परिवार के साथ थाईलैंड छुट्टियां मनाने पहुंचीं एक्ट्रेस के साथ पति रणबीर कपूर, बेटी राहा कपूर, सास नीतू कपूर, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और ननद रिद्धिमा कपूर साहनी भी नजर आईं. (फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

06

(फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक्शन से भरपूर जासूसी-ड्रामा ‘अल्फा’ में नजर आएंगी. लोगों को उनके अगले प्रोजेक्ट से काफी उम्मीदें हैं. (फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

07

(फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

शिव रवैल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अल्फा’ में उनके साथ शरवरी वाघ और ईनार हेराल्डसन भी अहम भूमिका में है. (फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

08

(फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

आलिया के पास संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी है, जिसमें वे अपने पति रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आएंगी. (फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

09

(फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

फिल्म ‘लव एंड वॉर’में आलिया-रणबीर के अलावा विक्की कौशल हैं. निर्माताओं ने पिछले साल जनवरी में फिल्म के बारे में आधिकारिक तौर पर बताया था. (फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top