All for Joomla All for Webmasters
धर्म

मकर संक्रांति पर क्यों खाई जाती है खिचड़ी? नवग्रह से इसका संबंध, जानें इसका धार्मिक महत्व

khichadi

Makar Sankranti Khichdi 2025: मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी ग्रहण करने का विशेष महत्व है. जानें देवघर के ज्योतिषाचार्य से कि यह क्यों महत्वपूर्ण है और नवग्रह से इसका क्या संबंध है.

ये भी पढ़ें:-Mokshada Ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी पर इस तरह करें विष्णु जी की पूजा, धन-समृद्धि की नहीं होगी कमी

देवघर. सूर्य जिस दिन गोचर करते हैं मकर राशि में उस दिन को मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. मकर राशि में गोचर करने के साथ ही सूर्य उत्तरायण भी हो जाते हैं, जो बेहद शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति के दिन से सभी प्रकार के मांगलिक कार्य जैसे शादी विवाह, मुंडन, जनेऊ इत्यादि की भी शुरुआत हो जाती है. मकर संक्रांति के दिन स्नान दान का बेहद खास महत्व होता है और यह परंपरा सदियों से चलती आ रही है. मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी का भी भोग लगता है और यह खिचड़ी का भोग नवग्रह से भी संबंधित है, तो आईये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि आखिर खिचड़ी का नवग्रह से क्या है संबंध और किन-किन देवी देवताओं को लगाया जाता है भोग?

ये भी पढ़ें:–भगवान शिवजी की करते हैं पूजा? सोमवार को भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना…भोलेनाथ का नहीं मिलेगा आशीर्वाद!

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि इस साल करीब 3 सालों के बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति का उत्सव मनाया जाएगा. इस दिन गंगा स्नान और दान का बेहद खास महत्व होता है. साथ भगवान सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए. इससे सभी प्रकार के रोग दोष समाप्त हो जाते हैं. मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी का भी भोग लगाकर ग्रहण करना चाहिए. इससे जीवन में अगर शनि,राहु केतु, या किसी अन्य ग्रह दोष से परेशान हैं, तो वह समाप्त हो जाता है.

खिचड़ी का नवग्रह से क्या है संबंध?
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी का भोग लगाकर उसे ग्रहण करना चाहिए. क्योंकि खिचड़ी का नवग्रह से संबंध है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार खिचड़ी में पड़ने वाला चावल शुक्र और चंद्रमा के प्रतीक माना जाता है. खिचड़ी में पड़ने वाली काली दाल शनि,राहु और केतु का प्रतीक माना जाता है. हल्दी और चना दाल गुरु का प्रतीक माना जाता है. खिचड़ी में हरी सब्जी बुद्ध का प्रतीक माना जाता है. खिचड़ी में पड़ने वाला मसूर दाल मंगल का प्रतीक है.ऐसे मे जब सब मिलकर खिचड़ी बनती है और वह प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं, तो अशांत ग्रह भी शांत हो जाते हैं और ग्रह दोष से छुटकारा मिल जाता है.

ये भी पढ़ें:– Tulsi Vivah 2024 Date: कब है तुलसी विवाह, 12 या 13 नवंबर? दूर करें कन्फ्यूजन, जानें तुलसी से शालिग्राम के विवाह का मुहूर्त

किन किन देवताओं को खिचड़ी का लगाए भोग?
ज्योतिषाचार्य बताते हैं की मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य, शनिदेव भगवान एवम लड्डू गोपाल की पूजा आराधना कर उनको खिचड़ी का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सभी ग्रह दोष भी समाप्त हो जाते हैं और सेहत भी अच्छी रहती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top