All for Joomla All for Webmasters
खेल

जेमिमा का शतक, स्मृति मंधाना की धुआंधार फिफ्टी, भारत ने जीता दूसरा वनडे, सीरीज पर जमाया कब्जा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेला गया. जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की और वनडे सीरीज अपने नाम की.टीम इंडिया ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.

ये भी पढ़ें:- वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब विराट कोहली, भारत के लिए केवल सचिन ही बना पाए ये महारिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड (IND W vs IRE W) की टीम के बीच दूसरा वनडे रविवार को राजकोट में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 116 रन से शानदार जीत दर्ज की और वनडे सीरीज अपने नाम की. भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने इतिहास का सबसे स्कोर बनाया था. 370 रन का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 254 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: 12 जनवरी को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, 3 भारतीयों का खेलना लगभग तय!

भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स के पहले वनडे शतक के साथ शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की दमदार पारियों से आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 370 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. कप्तान स्मृति मंधाना ने 54 गेंद में 73 रन की आक्रामक पारी खेलने के अलावा पहले विकेट के लिए प्रतिका रावल (60 गेंद में 67 रन) के साथ 114 गेंद में 156 रन की साझेदारी कर के भारत को तेज शुरुआत दिलाई.

जेमिमा ने 91 गेंद में 102 रन की पारी में 12 चौके लगाये. उन्होंने हरलीन देयोल (84 गेंदों पर 89 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 168 गेंद में 183 रन की बड़ी साझेदारी कर टीम का बड़ा स्कोर सुनिश्चित किया. भारतीय बल्लेबाजों ने आयरलैंड की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए 50 ओवर में 44 चौके और तीन छक्के जड़े. आयरलैंड को जीत के लिए 371 रन बनाने थे लेकिन उनकी टीम 254 रन ही बना सकी. उन्होंने कुल 7 विकेट गंवाए.

ये भी पढ़ें:- किसी को निकाला नहीं जाएगा…सारे सेफ हैं, कोच गौतम गंभीर के साथ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए खुशखबरी

अब चेज करने की बारी आयरलैंड की आई. आयरलैंड ने 50 ओवर का गेम पूरा खेला लेकिन वो ये स्कोर नहीं चज कर सकी. आयरलैंड की ओर से पहले बैटिंग करने उतरी साराह फोर्ब्स ने 38 बनाए. उनके साथ आई गैबी लेविस ने सिर्फ 12 रन बनाए. इसके अलावा काउलटर रेली ने शानदार 80 रन बनाए. लीह पॉल ने 27 और लाउरा डिलानी ने 37 रन बनाए. आयरलैंड यह सीरीज हार गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top