All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

करियर राशिफल 16 जनवरी 2025 : गुरुवार को सौभाग्‍य योग में चमकेगी 5 राशियों की किस्‍मत, विष्‍णु भगवान की कृपा से मिलेगी दौलत शौहरत, देखें कल का मनी करियर राशिफल

Career Horoscope, 16 January 2025 : गुरुवार 16 जनवरी को आश्‍लेषा नक्षत्र में सौभाग्‍य योग का शुभ संयोग बना है। इस शुभ योग में तुला और मकर सहित 5 राशियों के लोगों को रुपये-पैसे के मामले में जबर्दस्‍त लाभ होगा। कारोबार से जु़ड़ी आपकी सभी योजनाएं सफल होंगी और आपके धन में भी वृद्धि के योग हैं। आपको किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा और कारोबार में शुभ सूचना हासिल होगी। देखें गुरुवार का आर्थिक राशिफल विस्‍तार से।

Career Rashifal, 16 January 2025 : गुरुवार 16 जनवरी को सौभाग्‍य योग में विष्‍णु भगवान के आशीर्वाद से आपके सभी रुके कार्य पूर्ण होंगे। आपके धन सम्‍मान में वृद्धि होगी और कारोबार में आपकी सभी योजनाएं सफल होंगी। आपको कहीं से रुका हुआ धन मिलने के योग हैं और आपका दिन प्रसन्‍नता में बीतेगा। आइए जानते हैं मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए रुपये-पैसे के मामले में कैसा होगा गुरुवार।

मेष करियर राशिफल : भाग्‍य आपका साथ देगा

मेष राशि के लोगों के लिए दिन शुभ है और भाग्‍य आपका साथ देगा। आपकी सभी महत्वाकांक्षाएं पूर्ण होंगी और आपको किस्‍मत का भी साथ मिलेगा। यात्रा सामान्य रूप से लाभप्रद होगी और आपकी तरक्‍की होने से मन में प्रसन्‍नता रहेगी। आपका दोपहर के बाद किसी बड़े अधिकारी से विवाद हो सकता है। हर काम को काफी संभलकर करें। उच्चाधिकारी से विवाद होने पर कानूनी पक्ष नया मोड़ ले सकता है। अतिथि के आगमन से खर्च बढ़ना संभव है।

वृषभ करियर राशिफल : शुभ व्यय होगा

वृषभ राशि के लेागों का दिन सावधानी से भरा होगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारी से या व्यवसाय क्षेत्र में व्यापारी से अनबन हो सकती है। लेकिन आपकी कार्यशैली से आप सब कुछ अपने कंट्रोल में कर लेंगे और आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे। घर गृहस्थी के उपयोग की कोई प्रिय वस्तु खरीदी जाएगी। शुभ व्यय होगा। आपके परिवार में सुख और समृद्धि बढ़ेगी और कारोबार में आपको भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। समाज में सम्मान बढ़ेगा और आपकी तरक्‍की होगी।

मिथुन करियर राशिफल : किसी प्रकार की रुकावट आ सकती है

मिथुन राशि के लोगों के लिए दिन परेशानियों से भरा होगा और आपके जीवन में कुछ ऐसी समस्‍याएं आ सकती हैं कि आप खुद को चारों तरफ से घिरा रहेगा। राजनीतिक गतिविधियों में भी किसी प्रकार की रुकावट आ सकती है। दोपहर के बाद में नवनिर्माण की रूपरेखा बनेगी और आप कारोबार में कुछ नया करने के बारे में सोच सकते हैं। रात के समय किसी मंगलमय समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं और उसमें आपको लाभ होगा।

कर्क करियर राशिफल : भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा

कर्क राशि के लोगों के लिए लाभ का दिन है और कारोबार में आपको मनचाहा लाभ होने से आपको खुशी होगी। जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई कारोबार या फिर व्‍यापार आप सकते हैं। सहयोग मिलेगा। अच्‍छे कर्म में आपकी रुचि बनी रहेगी और आपको कारोबार में भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरी पेशा वर्ग के लोगों को उन्नति मिल सकती है। मन को शांति मिलेगी। अत्यधिक श्रम से थकान हो सकती है, सावधान रहें।

सिंह करियर राशिफल : आपको भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा

सिंह राशि के लोगों के लिए दिन मिश्रित फलकारक है और आपका दिन काफी दौड़भाग और व्यस्‍तता में बीतेगा। समाज में आपके लिए स्वच्छ छवि का निर्माण होगा और आपके रोजाना के कार्य में आपको लाभ होगा। पदोन्नति के अवसर मिलेंगे और आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे। आपके संकल्पित कार्य सिद्ध होंगे और कारोबार में आपको भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा।

कन्या करियर राशिफल : अपने काम पर फोकस करें

कन्या राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और कारोबार में आपका मुनाफा काफी शानदार होगा। उत्तरदायित्व बढ़ने से कुछ असहज स्थिति उत्पन्न हो सकती है, घबराएं नहीं और अपने काम पर फोकस करें। शाम से लेकर रात तक आपको पुराने मित्रों के मिलन से मन प्रसन्न रहेगा, मंगलमय समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा।

तुला करियर राशिफल : सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी

तुला राशि के लोगों को भाग्‍य का साथ मिलेगा और आपके सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आपके लिए तरक्‍की के योग बन रहे हैं और रुकी योजनाएं पूर्ण होंगी। आपको हर मामले में जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। व्यवसायिक प्रयास फलीभूत होंगे। मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। आपको शाम से लेकर रात तक किसी मूल्यवान वस्तु के खोने या चोरी होने का डर है। सतर्क रहें।

वृश्चिक करियर राशिफल : भाग्‍य साथ देगा​

वृश्चिक राशि के लोगों का दिन लाभ से भरा है और आज आपका दिन परोपकार करने में बीतेगा। दूसरों की मदद करने से आपको आत्‍मसंतुष्टि का अनुभव होगा। आपकी किसी सांसारिक सुख से नहीं हो सकती। ऑफिस में आपके अधिकारों में वृद्धि होने के कारण साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है। शाम का समय आनंद में बीतेगा और भाग्‍य साथ देगा।

धनु करियर राशिफल : आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे

धनु राशि के लोगों को करियर को लेकर काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आप अपने धैर्य और मृदु व्यवहार से वातावरण को हल्का करने में कामयाब होंगे। अपने प्रिय व्यक्ति की मदद करने के कारण आपको काफी दौड़भाग करनी पड़ सकती है। रात का समय मनोविनोद में बीतेगा और आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे। आपके धन सम्‍मान में वृद्धि होगी और किस्‍मत का साथ मिलेगा।

मकर करियर राशिफल : नई डील से अचानक धन का लाभ होगा

मकर राशि के लोगों का दिन लाभ से भरा होगा। कारोबार में किसी नई डील से अचानक धन का लाभ होगा। घर में पत्नी या किसी संतान की अचानक तबीयत खराब होने से टेंशन हो सकती है। किसी महत्वपूर्ण कार्य को करते समय या गाड़ी चलाते समय टेंशन को हावी न होने दें। दोस्ती में किसी स्पेशल स्कीम का हिस्सा न बनें, जोखिम के कामों से दूर रहें और किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें।

कुंभ करियर राशिफल : करियर के मामले में लाभ होगा

कुंभ राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपके धन सम्‍मान में वृद्धि होने से मन में काफी प्रसन्‍नता का भाव रहेगा। किसी महान सफलता का हर्ष होगा। बड़ी मात्रा में अचानक से आपके हाथ में रुपया आने से आपको खुशी होगी। दिन के उत्तरार्ध में पिछले चार दिनों से चला आ रहा विवाद खत्‍म होगा और हर मामले को आपसी बातचीत से सुलझा लेंगे। रात्रि का समय सैर सपाटे में व्यतीत करें।

मीन करियर राशिफल : कार्यक्षेत्र में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी

मीन राशि के लोगों के लिए करियर के मामले में लाभ होगा और आपको परिवार के लोगों से हर प्रकार की मदद प्राप्‍त होगी। जिन लोगों ने अभी अपने करियर का आरंभ किया है उनका दिन सफलता से भरा होगा। आपको अपने ऑफिस में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्षेत्र में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सांयकाल से रात्रि का समय भी मेल-मिलाप में बीतेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top