Saif Ali Khan Stabbed: मुंबई पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया. तीनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. ये वे 3 लोग हैं जो सैफ के घर काम करते हैं.
Saif Ali Khan Attacked: मशहूर पटौदी खानदान के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से कर कोई हक्का-बक्का हो गया है. गुरुवार तड़के सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुसकर हमला किया गया है. बताया गया कि आरोपी उनके घर में चोरी की मंशा से आए आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला किया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया है. इन सबके बीच पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट किया है.. आइए जानते हैं ये तीन कौन हैं.
Also Read : Jio, Airtel, Vodafone, BSNL ला सकते 10 रुपए वाला सस्ता प्लान, TRAI के आदेश का असर
तीन लोगों को हिरासत में लिया
दरअसल, बताया गया है कि मुंबई पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया. तीनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. ये वे 3 लोग हैं जो सैफ के घर काम करते हैं. इसके साथ ही सैफ अली खान के घर और आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
इसी बीच यह भी जानकारी सैफ अली खान के घर के सीसीटीवी कैमरों ने हमले से दो घंटे पहले परिसर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को कैद नहीं किया है. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि जिसने भी सैफ पर हमला किया वह या तो कैमरे से छिपकर बिल्डिंग में घुसा है या फिर पहले ही घुस चुका है और हमला करने की प्रतीक्षा कर रहा था. फिलहाल पुलिस हमलावर की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
उधर सैफ का फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक्टर को छह बार चाकू घोंपा गया है जिनमें से दो जख्म गहरे हैं. लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ को छह चाकू घोंपे गए हैं जिनमें से दो गहरे हैं. यह रीढ़ के पास है. न्यूरोसर्जन डॉ नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ लीना जैन और एनेस्थेटोलॉजिस्ट डॉ निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.