All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Budget 2022: 1 फरवरी के बाद स्टॉक मार्केट दिखाएगा बजट रैली! बाजार के फेवर में हैं आंकड़े

stock_market

2021 में 1 फरवरी को पेश बजट होने के बाद से बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. ग्रोथ ओरिएंटेड बजट से बाजार को सपोर्ट मिला और बाजार के सेंटीमेंट मजबूत हुए.

Stock Market Post Budget:साल 2021 में 1 फरवरी को पेश बजट होने के बाद से बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. ग्रोथ ओरिएंटेड बजट से बाजार को सपोर्ट मिला और बाजार के सेंटीमेंट मजबूत हुए. पिछले साल बजट के बाद से सेंसेक्स में करीब 24 फीसदी की तेजी आई है. वहीं बजट के बाद एक महीने में सेंसेक्स 2.6 फीसदी या करीब 1249 अंक मजबूत हुआ. इस साल बजट ऐसे समय में पेश होने हा रहा है, जब देश में कोविड 19 के मामलों में एक बार फिर तेजी आने लगी है. बाजार में वोलेटिलिटी बनी हुई है. ग्लोबल लेवल पर भी महंगाई और इंटरेस्ट रेट जैसी चिंताएं बरकरार हैं. ऐसे में बाजार की निगाहें अब बजट (Budget) पर टिकी हुई हैं. माना जा रहा है कि इस साल भी बजट ग्रोथ ओरिएंटेड होगा. अब सवाल उठता है कि आखिर आने वाले दिनों में शेयर बाजार में रैली रहेगी या गिरावट आ सकती है. 2010 से अबतक के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह बाजार के पक्ष में है. 12 साल के दौरान 7 बार बजट के बाद संसेक्स मजबूत हुआ है. 

2021 में बजट के बाद Stock Market

सल 2021 में 1 फरवरी को बजट पेश हुआ था. तब बजट (Budget) के बाद एक महीने के दौरन सेंसेक्स में 2.6 फीसदी तेजी आई थी. सेंसेक्स 1 फरवरी से 1 मार्च के बीच 48601 से 49850 के लेवल तक मजबूत हुआ था. वहीं बजट वले दिन 1 फरवरी को सेंसेक्स 2314 अंकों यानी 5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ तो निफ्टी में 647 अंकों यानी 4.75 फीसदी रही. बजट के बाद से अबतक देखें तो सेंसेक्स 24 फीसदी या करीब 11622 अंक मजबूत हुआ है.

2010 से 2020: बजट के 1 महीने बाद 

साल 2020 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में करीब 3.5 फीसदी ​की गिरावट आई है. इस दौरान यह 39736 के स्तर से टूटकर 38300 के करीब आ गया.
साल 2019 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में 4.6 फीसदी की तेजी रही है.
साल 2018 में बजट के बाद एक महीने में सेंसेक्स में 5.18 फीसदी गिरावट दर्ज की गई.
साल 2017 में पोस्ट बजट बाजार में रैली रही और 1 महीने में सेंसेक्स 3 फीसदी मजबूत हुआ.
साल 2016 में भी बजट के बाद बाजार में रैली देखने को मिली. 1 महीने में सेंसेक्स 6.5 फीसदी मजबूत हुआ. 
साल 2015 में बजट के बाद बाजार में दबाव दिखा. अगले 1 महीने में सेंसेक्स 4.7 फीसदी टूट गया.
साल 2014 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स करीब 6.69 फीसदी मजबूत हुआ.
साल 2013 में बजट के बाद बाजार में गिरावट आई. अगले 1 महीने में सेंसेक्स 0.14 फीसदी कमजोर बंद हुआ.
साल 2012 में बजट के बाद बाजार में गिरावट रही. अगले 1 महीने में सेंसेक्स 1.80 फीसदी टूटा.
साल 2011 में भी पोस्ट बजट बाजार में शानदार रैली देखने को मिली. बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स 6.28 फीसदी मजबूत हुआ.
साल 2010 में पोस्ट बजट बाजार में शानदार रैली देखने को मिली. अगले 1 महीने में सेंसेक्स 7.40 फीसदी चढ़ा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top