अगर आप हवाई सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार ऑफर है। Vistara Airlines ने आज यानी 6 जनवरी से अगले 48 घंटों के दौरान तक टिकट के किराये में बड़ी छूट दी है। बता दें, विस्तारा एयरलाइंस में टाटा संस और SIA का 51:49 का शेयर होल्डिंग है। कंपनी की 7वीं सालगिरह पर किराये में बड़ी छूट दी गई है।
Vistara Airlines की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया, ‘7वीं सालगिरह का जश्न के मौके पर घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट के टिकट पर स्पेशल फेयर का ऐलान किया जा रहा है। घरेलू यात्री एक तरफ की यात्रा के लिए इकोनाॅमी क्लास का टिकट 977 रुपये, प्रीमियम इकोनाॅमी का टिकट 2677 रुपये और बिजनेस क्लास का टिकट 9,777 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, दिल्ली से दिल्ली से ढाका में इकोनाॅमी क्लास का टिकट 13,880 रुपये, मुंबई से मालदीव जाने के लिए प्रीमियम क्लास का टिकट 19,711 रुपये और मुंबई से सिंगापुर बिजनेस क्लास का टिकट 47,981 रुपये में खरीद सकते हैं।’ बता दें, इन 48 घंटों का दौरान की गई बुकिंग 30 सितंबर 2022 तक मान्य रहेगा।
जम्मू से श्रीनगर तक का किराया- 977
दिल्ली से पटना तक की हवाई यात्रा के लिए – 1977 रुपये देने होंगे।
बेंगलुरू से हैदराबाद तक की हवाई यात्रा के लिए – 1781 रुपये देने होंगे।
मुंबई से दिल्ली तक सफर करने के लिए 2112 रुपये खर्च करने होंगे।
दिल्ली से गुवाहाटी तक का सफर करने के लिए 2780 रुपये किराया देना होगा।
बता दें, टिकट विस्तारा की वेबसाइट www.airvistara.com या मोबाइल ऐप पर जाकर बुक किया जा सकेगा। साथ ही ट्रैवेल एजेंट के जरिए भी टिकट बुकिंग की जा सकेगी।