All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

रेल यात्रियों को स्टेशनों के रीडेवलपमेंट के लिए देना होगा चार्ज, ₹10-50 तक बढ़ सकता है किराया

Indian Railways

Station Development Fee: अनरिजर्वड कैटेगरी के टिकट पर 10 रुपये चार्ज लगेगा वहीं रिजर्व कैटेगरी से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को 25 रुपये देने होंगे. एसी के सभी क्लास के यात्रियों को 50 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना होगा.

Station Development Fee: जल्द ही रेल यात्रियों को किराये के लिए थोड़े और पैसे देने होंगे. दरअसल कुछ रेलवे स्टेशनों पर डेवलपमेंट फीस (Station development fee) लगेगी. इन रीडेवलप्ड स्टेशनों से यात्रा करने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा. रेल मंत्रालय ने इसे लेकर सभी जोन को चिट्ठी लिखी है. एसडीएफ के तौर पर 10-50 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है. हालांकि यह चार्ज सिर्फ रिडेवलपमेंट वाले रेलवे स्टेशन पर ही लागू होगा.

Read more:मुद्रा लोन देने में बैंक करे आनाकानी तो इन नए नंबरों और ई-मेल पर करें कंप्लेन

इतना लगेगा चार्ज
अनरिजर्वड कैटेगरी के टिकट पर 10 रुपये चार्ज लगेगा, वहीं रिजर्वड कैटेगरी से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को 25 रुपये देने होंगे. एसी के सभी क्लास के यात्रियों को 50 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना होगा. इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट पर भी 10 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा. अधिकारियों ने कहा कि बुकिंग के दौरान ट्रेन टिकट में ये चार्ज जोड़े जा सकते हैं. हालांकि ऐसे स्टेशनों के चालू होने के बाद ही ये चार्ज लगाया जाएगा. 

Read more:फ्लाइट टिकट बुक करने के बाद भी ट्रैवल डेट बदल सकने का ऑफर लाई SpiceJet, समझें पूरी डिटेल्स

सभी स्टेशनों पर एक जैसा SDF
स्टेशन विकास शुल्क (SDF) यात्रियों (ऐसे स्टेशनों पर चढ़ने और उतरने) पर लिया जाएगा. ऐसे स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों के लिए स्टेशन डेवलपमेंट फीस ऊपर बताई गई दरों का 50 प्रतिशत होगी. वहीं अगर यात्री ऐसे स्टेशनों पर दोनों बोर्डिंग/एलाइटिंग करते हैं, तो उस स्थिति में ये फीस लागू दर का 1.5 गुना होगी. एसडीएफ ऐसे सभी स्टेशनों पर एक समान होगा और एक अलग घटक और लागू जीएसटी के रूप में लिया जाएगा. इसके लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे.

आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रेलवे विभिन्न स्टेशनों का रीडेवलपमेंट कर रहा है. इसी के तहत पश्चिम मध्य रेलवे के रानी कमलापति स्टेशन (हबीबगंज) और पश्चिम रेलवे के गांधीनगर राजधानी स्टेशन को विकसित किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top