All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

कोरोना के मद्देनजर बंगाल में निकाय चुनाव तीन सप्‍ताह टलने की संभावना

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोरोना के मद्देनजर बंगाल में चार नगर निगमों का चुनाव तीन हफ्ते टलने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से 22 जनवरी के बदले 12 फरवरी को चुनाव कराने का आग्रह किया है। इधर निकाय चुनाव को लेकर आज राज्य के मुख्य सचिव राज्य चुनाव आयुक्त के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। बताते चलें कि कल कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य चुनाव आयोग को बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चार नगर निगमों में निकाय चुनाव चार से छह सप्ताह के लिए स्थगित करने की संभावनाएं तलाशने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति अजय कुमार मुखर्जी की पीठ ने 13 जनवरी के अपने आदेश में कहा कि राज्य चुनाव आयोग इस संबंध में 48 घंटे के भीतर निर्णय ले।

एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि एसईसी को राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखना होगा। साथ ही पीठ ने कहा कि उत्तर 24 परगना जिले और चंदननगर कस्बे में संक्रमण के काफी मामले हैं। इससे पहले, एसईसी ने कहा था कि बिधाननगर, चंदननगर, सिलीगुड़ी और आसनसोल नगर निगम में 22 जनवरी को चुनाव होंगे। बिधाननगर उत्तर 24 परगना जिले में आता है। अदालत ने यह भी कहा कि एसईसी को यह भी विचार करना चाहिए कि क्या इन परिस्थितियों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराना संभव है। अदालत ने कहा कि एसईसी के पास चुनाव स्थगित करने के संबंध में फैसला लेने की पर्याप्त शक्तियां हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top